
साहिबगंज। शहर के अंजुमननगर मुहल्ले में बीते बुधवार की देर रात करीब 12 बजे विदाई नहीं देने से नाराज दामाद ने अपने ससुर की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। घटना के बाद स्थानीय मुहल्लेवासियों ने आरोपी दामाद को पकड़कर जिरवाबाड़ी थाना पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है। परिजनों के अनुसार अंजुमननगर के 50 वर्षीय मो. असलम का दामाद मुंगेर के खानकाह स्थित हजरतगंज का रहने वाला मों. अब्दुल बुधवार की रात करीब 11ः30 बजे जमालपुर-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन से अपनी पत्नी आफरीन परवीन को लेने के लिए आया था। असलम ने अपनी बेटी का विदाई नहीं दी और कहा कि सुबह पंचायती होने के बाद ही विदाई देंगे। इसके बाद असलम सोने के लिए चले गए। चूंकि परिजनों की मानें तो काफी दिनों से दहेज को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। इस वजह से आफरीन यहां अपने मायके में आकर रह रही थी। कुछ देर बाद गुस्साए अब्दुल ने घर में घुसकर अपने ससुर के बायें तरफ सीने व सिर में चाकू से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल अवस्था में परिजन उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जा रहे थे। लेकिन असलम ने गोड़ाबाड़ी हाट परिसर के पास दम तोड़ दिया। इधर, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी शशि सिंह ने बताया कि आरोपी दामाद अब्दुल को गिरफ्तार कर केस दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। वहीं शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT

