
बंशीधर नगर:– मझिआंव- बरडीहा थाना क्षेत्र के मझिआंव-कांडी मुख्य मार्ग पर कांडी-बरडीहा बॉर्डर के पास रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दो पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों और पुलिस की मदद से घायलों को 108 एंबुलेंस से गढ़वा सदर अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने 30 वर्षीय रीमा देवी (पत्नी- प्रदीप राम, निवासी- श्रीनगर, हरिहरपुर ओपी क्षेत्र) को मृत घोषित कर दिया। वहीं, उनके दोनों बेटे राजू कुमार और रौशन कुमार का अस्पताल में इलाज चल रहा है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मृतका रीमा देवी अपने बेटों के साथ मोटरसाइकिल से बरडीहा से श्रीनगर स्थित अपने घर लौट रही थीं। इसी दौरान लमारी की ओर से तेज रफ्तार में आ रहा स्वास्तिक छाप ईंट लोडेड महिंद्रा ट्रैक्टर बेकाबू होकर उनकी बाइक को टक्कर मार दी।हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मझिआंव-कांडी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया, जिससे यातायात बाधित हो गया। डेढ़ से दो घंटे तक चले इस प्रदर्शन के बाद, इंट भट्ठा मालिक और मृतका के परिजनों के बीच मुआवजे को लेकर सहमति बनी, जिसके बाद जाम हटाया गया।घटना की जानकारी मिलते ही बरडीहा और कांडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर व बाइक को जब्त कर लिया। बरडीहा थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के परिजनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और मामले की गहन जांच की जा रही है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz
