
रांची। नामकुम थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन स्थित एक खटाल और जोरार बस्ती के ग्रामीण युवकों के बीच शनिवार को हुए विवाद में सोनू मुंडा की मौत से स्थानीय लोगों ने रांची-पुरुलिया रोड को जाम कर दिया। करीब ढाई से तीन घंटा सड़क जाम रहा। वाहनों की लंबी कतार लग गई। कई लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस दौरान भाजपा के पूर्व खिजरी विधायक रामकुमार पाहन, भाजपा नेत्री आरती कुजूर, छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो, खिजरी के विधायक राजेश कच्छप सहित कई लोग उपस्थित थे और सभी लोग मांग कर रहे थे कि जो खटाल ,होटल है उसे हटाया जाए और जिस जगह पर घटना घटी है उसे होटल को भी ध्वस्त किया जाए क्योंकि वह सरकारी जमीन पर है और वही मुआवजा के भी मांग कर रहे थे । इस मौके पर नामकुम अंचल के सीईओ सहित स्थानीय लोग भी मौजूद थे डीएसपी अमर कुमार पांडे थाना प्रभारी मनोज कुमार, टाटीसिल्वे थाना प्रभारी रंजीत सिन्हा भी उपस्थित थे। वहीं इस घटना में पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयान पर 12 नामजद सहित 150 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने अब तक 8-10 महिला समेत 2 दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है।
युपी के तर्ज पर चला बुलडोजर:
डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा ने होली के दो दिन पहले ही कहा दिया था कि कोई भी जानबूझकर घटना को अंजाम देगा उसे दस फीट जमीन के अंदर गाड़ देंगे, हलांकि नामकुम घटना में उन्होंने दस फीट जमीन के अंदर नहीं गाड़ा बल्कि युपी के तर्ज पर पहली बार अभियुक्त शत्रु धन राय के राज भोजनालय होटल पर बुलडोजर जरूर चलाया गया। घटना स्थल पर बने राजू होटल को पुलिस और रेल प्रशासन ने संयुक्त रूप से जमीन की मापी करके अवैध निर्माण को तोड़ दिया। पुलिस सबसे पहले राजू भोजनालय होटल को तोड़ा, जहां से विवाद शुरू हुआ था। पुलिस को शिकायत मिली थी कि होटल में अड्डेबाजी होती है, कई अवैध काम यहां से होते हैं, जिसकी वजह से आये दिन विवाद होता रहता है।
कैसा घटी घटना:
होली के दौरान शुक्रवार की शाम जोरार बस्ती के जोरार पेट्रोल पंप के सामने सरकारी शराब दुकान के पास शराब खरीदने के दौरान खटाल के दो युवकों द्वारा बाइक की चाबी निकालने और शराब पिलाने की बात को लेकर को विवाद हुआ था। शनिवार को फिर सुबह करीब दस बजे नामकुम थाना क्षेत्र खटाल के पास पहुंचे यही खटाल से भी युवकों का झुंड निकला और मारपीट शुरू हो गया। जिसमें 2 पक्षों के बीच मारपीट के बीच तलवारबाजी भी हुई । इसमें 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे, इनमें से एक सोनू मुंडा की मौत के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।
पुलिस अलर्ट रहती तो नहीं होती घटना:
पुलिस अगर अलर्ट रहती तो नामकुम थाना क्षेत्र में जो घटना घटी है और सोनू मुंडा की मौत हो गई और कई घायल हैं। वह घटना नहीं होती । दरअसल घटना शुक्रवार शाम की थी और इसके बाद ही पुलिस अगर छानबीन शुरू कर देती, कार्रवाई करने की पहल कर देती, घटना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहती तो शनिवार को दोनों पक्ष आपस में नहीं लड़ते और एक बड़ी घटना को पुलिस द्वारा रोकी जा सकती थी , लेकिन शुक्रवार को हल्के मारपीट हुई जिसे पुलिस ने भी हल्के में ली और शनिवार को ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल, डीएसपी अमर पांडे वरीय पुलिस पदाधिकारी के साथ होली खेलते रहे और नामकुम में एक बड़ी घटना घट गई।
गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरणः-
अनिल यादव उम्र करीब 42 वर्ष पे० स्व० ललन राय सा०-नामकुम खटाल थाना-नामकुम जिला राँची, कृष कुमार उम्र-करीब 19 वर्ष पे० अनील यादव सा०-नामकुम खटाल थाना-नामकुम जिला राँची, रितेश कुमार उम्र-करीब 19 वर्ष पे० वर्मा राय सा०-नामकुम खटाल थाना-नामकुम जिला राँची,विशाल कुमार यादव उम्र करीब 21 वर्ष पे० सुबोध राय सा०-नामकुम खटाल थाना-नामकुम जिला राँची , रोहित कुमार उम्र-24 वर्ष
पे० अमरजीत राय सा०-नामकुम खटाल थाना नानकुम जिला राँची ,रोहन कुमार उम्र-19 वर्ष पे० सुनील कुमार सा०-नामकुम खटाल थाना-नामकुम जिला राँची,सुनील राय उम्र 38 वर्ष पे० स्व० पुजारी राग सा०-नामकुम खटाल थाना-नामकुम जिला राँची,दीपक कुमार उम्र 26 वर्ष पिता श्यागबाबु राय सा० नामकुम खटाल थाना नामकुम जिला राँची,रंजीत यादव लम्र-करीब 36 वर्ष पिता श्रवण यादव सा०-बरगोंवा वर्तमान पता-नामकुम खटाल, थाना-नामकुम जिला राँची,सुमीत कुमार उम्र 28 वर्ष पिता मनोरंजन कुमार सा० शिवपुरी अनीसाबाद थाना गर्दनीबाग जिला पटना (बिहार),मीना नामकुम खटाल थाना-नामकुम जिला राँची , राधा नामकुम खटाल थाना-नामकुम जिला राँची , पूनम नामकुम खटाल थाना-नामकुम ,खुशी नामकुम खटाल थाना-नामकुम जिला राँची , ममता नामकुम खटाल थाना-नामकुम जिला राँची।
छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों:
अमर कुमार पाण्डेय, वरीय पुलिस उपाधीक्षक मु०-प्रथम, राँची,मनोज कुमार पु०नि० सह थाना प्रभारी नामकुम थाना, राँची, रंजीत कुमार सिन्हा पु०नि० सह थाना प्रभारी टाटी सिलवे थाना, पु०अ०नि० भवेश कुमार ओ०पी० प्रभारी खरसीदाग , पु०अ०नि० रंजीत कुमार, नामकुम थाना , पु०अ०नि० मिथुन कुमार नामकुम थाना, पु०अ०नि० शशि रजन नामकुम थाना राँची, पु०अ०नि० सोनु कुमार दास नामकुम थाना राँची।पु०अ०नि० श्वेता कुमारी टाटी सिलदे थाना राँची,स०अ०नि० प्रभुवन कुमार, स०अ०नि० पिन्टु पासवान, स०अ०नि० तारकेश्वर प्रसाद केसरी, स०अ०नि० संतोष कमार, स०अ०नि० देवेन्द्र कुमार सिंह, एवं सशस्त्र बल नामकुम थाना राँची।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz

