
सुनीता विलियम्स की धरती पर वापसी का समय अब नजदीक आ चुका है. अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मर जल्द ही अंतरिक्ष से लौटने वाले हैं. उनकी वापसी के लिए नासा और स्पेसएक्स ने मिलकर क्रू-10 मिशन लॉन्च किया है, जो अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से धरती तक उनकी यात्रा सुनिश्चित करेगा. इस मिशन के जरिए चार अंतरिक्ष यात्री अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पहुंचे हैं, जिनमें नासा की ऐनी मैकक्लेन और निकोल एयर्स, जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (JAXA) के ताकुया ओनिशी और रूस की अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कोस्मोस के किरिल पेस्कोव शामिल हैं. इस मिशन के तहत, क्रू-10 टीम ISS पर सुनीता और उनके साथी बैरी विल्मर की जगह लेगी. 2024 की शुरुआत में अंतरिक्ष यात्रा करने वाली सुनीता विलियम्स की धरती पर वापसी अब लगभग तय मानी जा रही है. जब से 5 जून 2024 को उन्होंने बोइंग के स्टारलाइनर से उड़ान भरी थी, तब से उनकी वापसी का इंतजार पूरी दुनिया में हो रहा है. अब करीब 9 महीने बाद वह धरती पर वापस लौटेंगी. क्रू-10 मिशन का सफलतापूर्वक लॉन्च 15 मार्च को किया गया था. इसे फाल्कन 9 रॉकेट के माध्यम से अंतरिक्ष में भेजा गया. इससे पहले 13 मार्च को कुछ तकनीकी खराबियों के कारण लॉन्च को स्थगित कर दिया गया था, लेकिन शुक्रवार को इसे पूरी सफलता के साथ अंजाम दिया गया. इस लॉन्च से सुनीता और बुच की धरती पर वापसी का रास्ता साफ हो गया. क्रू-10 टीम के सदस्य अपने कार्यों के लिए तैयार हैं और वह ISS पर कई महत्वपूर्ण मिशन पूरा करने के बाद जल्दी ही धरती पर वापस आ जाएंगे. हालांकि, इस मिशन के बाद अगर सबकुछ ठीक रहा, तो सुनीता विलियम्स और बुच विल्मर के पृथ्वी पर लौटने में केवल तीन से चार दिन का समय लगेगा. नासा और स्पेसएक्स का यह मिशन सहयोग एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ है, क्योंकि इसके जरिए मानवयुक्त अंतरिक्ष यात्रा को और भी सुरक्षित और कारगर बनाने के प्रयास किए गए हैं. सुनीता और उनके साथी बुच के सुरक्षित लौटने के लिए दोनों संस्थाओं ने पूरी तैयारी की है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz

