रांची । PLFI के सुप्रीमो दिनेश गोप पलामू के मेदिनीनगर केंद्रीय कारा में बंद है। सेंट्रल जेल में दिनेश गोप को VVIP ट्रीटमेंट दी जा रही थी। इस बात कर खुलासा उस समय हुआ जब जिला प्रशासन की टीम ने जेल में छापेमारी की। पलामू के डीसी शशि रंजन और एसपी रीष्मा रमेशन ने बुधवार को सेंट्रल जेल में छापेमारी की। इस दौरान दिनेश गोप को लेकर चौकाने वाली जानकारी सामने आई। जेल के अंदर दिनेश गोप को कई कमरे उपलब्ध कराई गई थी, एक कमरे का इस्तेमाल वो पूजा रूम के रूप में करता था और अन्य कमरों का इस्तेमाल अन्य सुविधाओं के लिए करता था। इसके साथ ही दिनेश गोप को जेल के अंदर अन्य कई तरह की विशेष सुविधाएं दी गई थी। दिनेश गोप जेल के अंदर इंटरनेशनल ब्रांड के कपड़े इस्तेमाल कर रहा था। कुछ महीने पहले ही उसे पलामू जेल में शिफ्ट किया गया था। इस जेल में 900 से ज्यादा कैदी बंद है।
दिनेश गोप को जेल में दी जा रही सुविधाओं को देखकर अधिकारी नाराज हुए और आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। पलामू सेंट्रल जेल के अधीक्षक भागीरथी करजी ने कहा कि महाशिवरात्रि के दिन दिनेश गोप को पूजा का कमरा उपलब्ध कराया गया था। जिले के डीसी शशिरंजन ने बताया कि छापेमारी के दौरान कुछ भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं किया गया है। जेल के अंदर दो कैदियों को वीवीआईपी ट्रीटमेंट देने की बात सामने आई है। जेल प्रबंधन से इस मामले में शोकॉज किया जाएगा।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *