बदमाशी करोगे तो जिंदा जमीन में गाड़ देंगे : एसएसपी

रांची। रमजान का महीना चल रहा है, तो वहीं 13 मार्च को होलिका दहन है, तो रांची शहर के कुछ हिस्सों में 14 को होली है, तो कहीं 15 मार्च को होली मनाया जाएगा। इसके बाद ईद, रामनवमी का मंगलवारी है जुलूस और सरहुल पर्व भी है, तो इन सबको देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर सभी जिला उपायुक्तों, वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षकों को अपने-अपने थाना क्षेत्र के थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिया है कि किसी भी तरह का पर्व त्यौहार में विधि व्यवस्था ना बिगड़े इसका ख्याल रखें। वहीं बुधवार को रांची जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में केंद्रीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में रांची शहर के लगभग सभी थाने के थानेदार, एएसपी, डीएसपी एवं केंद्रीय शांति समिति के सदस्य श्री महावीर मंडल, मोहर्रम कमेटी एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग उपस्थित हुए।

उपायुक्त ने कहा:

मौके पर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि रांची सौहार्दपूर्ण, भाईचारा, एकता के लिए जाना जाता है । सभी पर्व त्यौहार मिलजुल कर मनाने की परंपरा यहां रही है, उम्मीद करते हैं कि आगे भी यह परंपरा बरकरार रहेगी । 13 को होलिका दहन है 14 को शुक्रवार भी है और बहुत जगहों पर होली भी खेली जाएगी, तो लोगों से अपील है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में होली खेले , किसी को किसी तरह का परेशानी ना हो इसका ख्याल रखेंगे। साथ ही कोई अगर हुड़दंग करता है, बदमाशी करता है, अफवाह फैलता है, तो तुरंत केंद्रीय शांति समिति के सदस्यों , स्थानीय थाना, जिला प्रशासन के प्रशासनिक अधिकारी को फोन करें , व्हाट्सएप करें, मैसेज करें तुरंत वहां पर फोर्स भेजी जाएगी और शांति व्यवस्था की पहल की जाएगी । कोई भी बदमाशी करेगा तो उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित है , यह समझ ले।

एसएसपी ने कहा:

वहीं डीआईजी सह एसएसपी रांची चंदन सिन्हा ने कहा कि पूर्व में रांची में अगर कुछ घटनाएं हुई हो, लेकिन लगभग कुछ सालों से यह देखा जा रहा है कि अब ऐसी कोई घटनाएं नहीं होती है। सभी पर्व त्यौहार शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो रहे हैं, सभी लोग मिलजुल के एक दूसरे के पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहें हैं। एक दूसरे का सहयोग करके विधि व्यवस्था बनाए रखने में अपनी हम भूमिका निभा रहे हैं। फिर भी अगर इस बीच कोई हुड़दंग करता है तो मेरी अपील होगी कि वह ऐसा नहीं करेंगे, यदि जानबूझकर कर रहे हैं तो ऐसे लोगों को जिला प्रशासन जमीन में गाड़ देगी।
वही मंच संचालन विधि व्यवस्था राजेश्वर नाथ आलोक ने की। इस मौके पर शहर डीएसपी के वी रमन ,हटिया डीएसपी पीके मिश्रा , कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोंय, रातू थाना प्रभारी नारायण सिंह, कोतवाली थाना प्रभारी आदिकांत महतो, लोअर बाजार थाना प्रभारी दयानंद कुमार, टाटी सिलवे थाना प्रभारी रंजीत सिन्हा, डोरंडा थाना प्रभारी दीपिका प्रसाद , चुटिया थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत सहित आसपास के कई थानेदार उपस्थित थे।

केंद्रीय शांति समिति के सदस्यों ने की अपील:

वहीं केंद्रीय शांति समिति के सदस्यों में सागर ने कहा कि 13 को होलिका है तो 14 को होली मनाएंगे , 14 मार्च को शुक्रवार का दिन है तो पुलिस प्रशासन सुरक्षा का इंतजाम रखें ताकि विधि व्यवस्था ना बिगड़े। तापेश्वर ने कहा कि शहरी क्षेत्र में पुलिस की पुख्ता इंतजाम होती है, तो ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिस की सुरक्षा बढ़ाई जाए। नगडी थाना प्रभारी को हम लोगों ने सूचना दिया है 15 मार्च को होली खेला जाएगा। अशरफ अंसारी ने कहा कि रमजान का महीना, होली भी है और रामनवमी का दो मंगलवारी रोजा में ही निकलेगा। रमजान के महीने में तरावीह की नमाज रात्रि दस बजे तक होती है , तो इसका भी ध्यान दिया जाए और उस दिन पुलिस की सुरक्षा अधिक हो । टिंकू सिंह ने कहा की हर पर्व मिलजुल कर मानते आए हैं इस बार भी मिलजुल कर मानेंगे । जय सिंह यादव ने कहा कि बिहार , युपी नहीं है यह झारखंड है, यहां कोई बदमाशी करेगा तो बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि होली के दिन रातू रोड कब्रिस्तान जो है वहां पर दो दरवाजे हैं एक पहाड़ी मंदिर की तरफ है, वहां पर होलिका दहन किया जाता है, तो मुख्य दरवाजे पर ना करके थोड़ा किनारे किया जाइए । स्थानीय थाना वहां मौजूद भी रहे। किसी तरह का कुछ बात हो या कोई रातू रोड कब्रिस्तान आना चाहते हैं तो महावीर मंडल के सदस्यों को इसकी जानकारी जरूर दें, हम लोग वहां पर मौजूद रहेंगे। इसके अलावा साहेब अली, हाजी मसूक ,सुरीन राम , बलबीर सिंह, अकीलुर्हमान, राज किशोर ,जगदीश साव ने भी अपने विचार रखें। मुख्य रूप से जय सिंह यादव ,सैयद फराज अब्बास, साहिब अली ,इस्लाम ,अब्दुल खालिद, डॉक्टर अजीत ,राहुल , हाजी मासूक,मोहम्मद आसिफ ,परवेज कुरेशी, बादल सिंह ,इश्तियाक, सोहेल , रंजन कुमार , अशरफ अंसारी, रंजन, शशि भूषण सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें ।

https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *