
रांची । रांची में अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी घटना को अंजाम दिया. बरियातू रोड स्थित सेंट्रल अकादमी स्कूल के पास अपराधियों ने दिन दहाड़े एक कोयला कारोबारी पर गोली चला दी. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उन्हें राजधानी के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना शुक्रवार सुबह 10.30 बजे के पास की है. घायल का नाम विपिन मिश्रा है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. जानकारी के मुताबिक बरियातू थाना क्षेत्र के गवर्नमेंट गर्ल्स हाई स्कूल के पास स्थित गली से कोयला कारोबारी अपने किसी काम की वजह से बाहर निकल रहे थे. इस दौरान पहले से घात लगाये कारोबारियों ने उन पर फायरिंग कर दी. गोली लगने के कारण वह गिर पड़े. स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी. इसके बाद उन्हें आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया. जहां उनकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz
