
चैनपुर(पलामू): चैनपुर बिजली विभाग के सहायक विद्युत अभियंता प्रमंडल मेदिनीनगर ग्रामीण के दामोदर कुमार रंजन ने बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड मुख्यालय के निर्देशा अनुसार शाहपुर के विभिन्न इलाकों में बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई किया है ।इसमें शाहपुर निवासी मोहम्मद नवाज आलम ,साबिर हुसैन, मोहम्मद मुजम्मिल राजा ,मोहम्मद मुमताज अहमद ,मोहम्मद शहजाद कुरैशी ,अब्दुल गमी अंसारी ,इरशाद अंसारी, नौशाद अंसारी ,औरंगजेब सिद्दीकी एवं विश्वनाथ राम का नाम शामिल है। इन लोगों के द्वारा अपने घर एवं दुकान में लगा हुआ मीटर से बाईपास बिजली चोरी करते पकड़े गए हैं।उक्त स्थल से बिजली की तार भी बरामद किया गया है।बिजली चोरी करते पकड़े गए लोगों के खिलाफ चैनपुर थाना में जुर्माना के साथ-साथ प्राथमिक की दर्ज कराई गई है।अधिकतम जुर्माना 22 हजार आठ सौ रुपए लोगों पर बिजली क्षतिपूर्ति का लगाया गया है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz
