
रांची । भाजपा विधायक दल की बैठक गुरुवार को होगी. इसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा. पार्टी नेतृत्व ने विधायक दल के नेता चयन को लेकर पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिया है. केंद्रीय वन, पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव और ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद डॉ के लक्ष्मण पर्यवेक्षक बनाये गये हैं. दोनों पर्यवेक्षक गुरुवार की शाम को रांची पहुंचेंगे. इसके बाद विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे. बैठक के बाद विधायक दल के नेता का नाम घोषित कर दिया जायेगा।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
