
गिरिडीह । झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से आयोजित 10वीं और 12वीं की परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र की हुई चोरी के मामले में एक रोचक जानकारी सामने आयी है. 12वीं में पढ़ने वाले एक छात्र ने मजदूर बनकर 10वीं की परीक्षा दे रही अपनी गर्लफ्रेंड के लिए प्रश्नपत्र की चोरी की थी. यही नहीं, उसने प्रश्नपत्र बेच कर करीब 15 हजार रुपये भी कमाये. अब आरोपी छात्र कमलेश सलाखों के पीछे है. वह जमुआ थाना क्षेत्र के बेरहाबाद का रहनेवाला है. पुलिस ने बताया कि कमलेश ने अपनी गर्लफ्रेंड के लिए ही सबसे पहले प्रश्नपत्र चुराया था. कमलेश पिछले दो वर्ष से गिरिडीह में रहकर पढ़ाई कर रहा था. इसी दौरान उसकी मुलाकात एक छात्रा से हुई और वह प्यार कर बैठा. कमलेश ने पैकेटों को ब्लेड से काटकर प्रश्नपत्र की चोरी की थी. यह भी जानकारी मिली है कि कमलेश ने जमुआ में एक पारा शिक्षक को प्रश्नपत्र की पीडीएफ फाइल उपलब्ध करायी थी. इस शिक्षक और गर्लफ्रेंड के जरिये कई अन्य लोगों तक भी प्रश्नपत्र पहुंचा. कमलेश ने प्रश्नपत्र बेचकर लगभग 15 हजार रुपये की कमाई की।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz