नई दिल्ली । नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने कोकीन की तस्करी के दो बड़े मामलों का पर्दाफाश किया है। इस ऑपरेशन में कस्टम टीम ने एक महिला सहित दो विदेशी ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया, जिनसे 1862 ग्राम कोकीन बरामद की गई है, जिसकी कीमत लगभग 28 करोड़ रुपये बताई जा रही है। दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर इन तस्करों के संदिग्ध व्यवहार को देखकर कस्टम टीम ने उन्हें घेर लिया। कड़ी पूछताछ के दौरान तस्करों ने खुलासा किया कि उन्होंने बड़ी मात्रा में कोकीन भरे कैप्सूल निगलकर भारत में लाने की कोशिश की थी। कस्टम अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक, कस्टम इंटेलिजेंस की टीम ने 24 जनवरी को नार्कोटिक्स पदार्थ निगल कर लाने के शक में अदिस अबाबा से दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पहुंचे एक केन्याई नागरिक को उस वक्त पकड़ा था, जब वह ग्रीन चैनल पार कर एग्जिट गेट की तरफ बढ़ रहा था. उसके संदिग्ध व्यवहार के आधार पर कस्टम की टीम उसकी गहन जांच के लिए ले गई, जहां सख्ती से पूछताछ में उसने भारी मात्रा में कोकीन भरे कैप्सूल निगल कर लाने की बात बताई।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *