
गरियाबंद । छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां कुल्हाड़ी घाट के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई, जिसमें सुरक्षा बलों ने 14 नक्सलियों को मार गिराया है। छत्तीसगढ़ पुलिस के अफसरों ने बताया कि छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ मुठभेड़ में 14 से अधिक नक्सली मारे गए। मुठभेड़ अभी भी जारी है। मुठभेड़ रविवार रात से शुरू होकर सोमवार रात तक चली। इस ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने 14 नक्सलियों को मार गिराया और उनके शव और हथियार बरामद किए। एक महिला नक्सली भी मुठभेड़ में ढेर हो गई। इस ऑपरेशन में कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हुआ, जिसे एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया। इस ऑपरेशन में छत्तीसगढ़ और ओडिशा पुलिस की 10 टीमों ने संयुक्त रूप से भाग लिया। इनमें 3 एसओजी (ओडिशा), 2 छत्तीसगढ़ पुलिस की टीमें और 5 CRPF की टीमें शामिल थीं। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने इलाके में तेजी से घेराबंदी की, जिसके बाद नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। फ़िलहाल घटना के बाद कुल्हाड़ी घाट के गांव और आसपास के इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। भाटीगढ़ स्टेडियम को छावनी में तब्दील कर दिया गया है और अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz
