
लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के रेलवे पंपूकल के पास सोमवार को सुबह करीब नौ बजे जमीन विवाद में डूरुआ निवासी जमीन कारोबारी डॉ सदाकत अंसारी को एक गोली मार दी। जिसमें वह घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सदर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर कर दिया। सदाकत को दाहिना पैर के जांघ में गोली लगी है और सिर में टांगी से प्रहार भी किया गया है। जिससे सर पर भी गंभीर जख्म हो गया है। घायल सदाकत ने सदर अस्पताल में बताया कि तीन लोग पहुंचे और निशाना बनाकर गोली चला दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरे घटना की जड़ जमीन विवाद बताया जा रहा है। घटना की सूचना पर एसडीपीओ अरविंद कुमार, सदर थाना प्रभारी दुलड़ चौंड़े दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। गोली चलाने वाले आरोपी सागर शर्मा पिता रमेश शर्मा के घर पहुंच कर अग्रेत्तर कार्रवाई में जुट गई है। थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े ने बताया कि घटना कि अनुसंधान चल रही है।आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।