
कोलकाता । कोलकाता की एक विशेष अदालत आज, सोमवार को सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप-हत्या के मामले में दोषी सिविक वालंटियर संजय रॉय को सजा सुनाएगी. अगस्त 2024 में, कोलकाता के एक अस्पताल परिसर में एक प्रशिक्षु महिला डॉक्टर का शव पाया गया था. विशेष अदालत के न्यायाधीश अनिर्बान दास ने 18 जनवरी को रॉय को इस मामले में दोषी करार दिया था. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, विशेष अदालत की कार्यवाही सोमवार को दोपहर लगभग 12 बजे शुरू होगी. कार्यवाही की शुरुआत में, न्यायाधीश रॉय और पीड़िता के माता-पिता को मामले पर अपना अंतिम बयान देने की अनुमति दी जाएगी. इसके बाद, विशेष अदालत के न्यायाधीश मामले में सजा का ऐलान करेंगे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz
