
नई दिल्ली । चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. 15 सदस्यीय टीम की अगुवाई रोहित शर्मा कर रहे हैं. भारतीय टीम के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने शानिवार को मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इस दौरान टीम इंडिया का ऐलान किया गया. इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए शुभमन गिल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. गिल को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया है. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली के अलावा श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल जैसे टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को भी लिया गया है. यशस्वी जायसवाल ने अभी तक वनडे डेब्यू नहीं किया है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि अगर वह टीम में आए हैं तो किस क्रम पर खेलते हैं. जायसवाल टेस्ट और टी20 में ओपनिंग करते हैं. ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या की स्वाभाविक वापसी हुई है. इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी टीम का हिस्सा हैं. बाएं हाथ के ऑलराउंडर अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा भी टीम का हिस्सा हैं. इसके साथ ही वाशिंगटन सुंदर भी एक और ऑलराउंडर के तौर पर टीम में शामिल हैं. वहीं केएल राहुल टीम में दूसरे विकेटकीपर के तौर पर अपनी जगह बनाने में सफल हुए हैं. गेंदबाजी विभाग की बात करें तो अक्षर, सुंदर, जडेजा के अलावा कुलदीप यादव स्पिन विभाग का मोर्चा संभालेंगे. पेस अटैक की अगुवाई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शानदार गेंदबाजी करने वाले स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह करेंगे. अनुभवी मोहम्मद शमी की लंबे समय बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी हुई है. शमी-बुमराह की जोड़ी के अलावा अर्शदीप सिंह भी तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz
