ताबड़तोड़ फायरिंग में एक शुटर को लगी गोली, गंभीर अवस्था मे रिम्स रेफर

दो 9 एमएम लोडेड पिस्तौल, दो खोखा और एक अपाची बाइक ज़ब्त

कुडू-लोहरदगा मंगलवार की सुबह कुडू बस स्टैंड एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। अपराधियों ने कुडू अखरा टोली निवासी बस एजेंट संतु पासवान पर गोलियों की बौछार कर दी। पीड़ित ने किसी तरह से अपनी अपनी जान बचायी वहीं दुसरे अपराधी के द्वारा चलाई गई गोली से एक अपराधकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। गोली उसके सर के पीछे के हिस्से में लगी है। प्रशासन से प्राप्त सूचना के अनुसार घायल अपराधकर्मी सुभाष चौधरी जयसवाल बीते वर्ष संतु पासवान के बड़े भाई और पुर्व पंचायत समिति सदस्य मंगलु पासवान की हत्या में शामिल था और फिलहाल ज़मानत पर बाहर था। मिली जानकारी के अनुसार संतु पासवान रोजाना की तरह मंगलवार की सुबह करीब 9:30 बजे बस स्टैंड में अपना एजेंटी का काम करने पहुंचा था तभी सफेद रंग की टीवीएस अपाची बाइक संख्या जेच01ई डब्ल्यू – 0775 से पहुंचे अपराधकर्मी सुभाष ने उसपर सामने से गोली चला दी गनीमत रही कि गोली संतु के बगल से निकल गयी अपराधी द्वारा दूसरा फायर करने पर गोली बैरल में फंस गई। इसी बीच भीड़ ने अपराधी को पकड़ लिया और धुनाई शुरू कर दी तभी दूसरे अपराधी ने अपने पिस्तौल से गोली चलाई जो पब्लिक के हत्थे चढ़े आपराधकर्मी के सर में लग गयी जिससे वह वहीं पर गिर गया जिसके बाद अफरा तफरी मच गई और आनन फानन में मौके पर पहुंची कुडू थाना पुलिस ने पब्लिक की मदद से दूसरे अपराधी को भी दबोच लिया। पकड़ा गया अपराधकर्मी कुडू हमीद नगर निवासी रफीक अंसारी का पुत्र एनामुल अंसारी उर्फ मंगरा के रूप में हुई है।

बिते वर्ष फरवरी में संतु के बड़े भाई को गोली मारकर कर दी गई थी हत्या

गौर तलब है कि बीते वर्ष 4 फरवरी रविवार की सुबह 8:30 बजे संतु पासवान के बड़े भाई और पूर्व पंचायत समिति सदस्य और वर्तमान पंचायत समिति सदस्य पुनम देवी के पति संतोष मांझी उर्फ मंगलू की दिन दहाड़े सरे राह गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। संतोष मांझी उर्फ मंगलू साप्ताहिक हाट कूडू के संवेदक थे। और कूडू बाज़ार टांड़ स्थित बिजली ऑफिस के सामने चुंगी वसूलने बैठे थे। तभी पैदल पहुंचे दो आज्ञात अपराधकर्मियों ने नज़दीक से पांच गोली मार दी। जिससे मौके पर ही मौत हो गयी थी।

आक्रोशित लोगों ने एनएच 75 को किया जाम

फिर गोली चालन की खबर जैसे ही फैली महिला, पुरुष और बच्चे घटना स्थल पर पहुंचना शुरू हो गए। और कूडू रांची मुख्य पथ एनएच 75 स्थित बस स्टैंड को जाम कर दिया। इससे कुछ देर के लिए गाड़ियों की लंबी लाइन लग गयी। मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर संदीप रंजन थाना प्रभारी अज़ीम अंसारी ने जामकर्ताओं से बात करने का प्रयास किया लेकिन आक्रोशित लोगों ने बार बार और दिनदहाड़े लगातार हो रही घटना का हवाला देते हुए और एक नही सुनी और जमकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ भड़ास निकाली। हालांकि पुलिस और कुछ प्रबुद्ध लोगों के समझाने और बैठ कर बात करने के आग्रह पर माने और इसमे शामिल अन्य अपराधियों और साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार करने के आश्वासन के बाद जाम खोलने पर राजी हुए।

इससे पुर्व भी कई बार गोलियों से थर्राया है कुडू

उल्लेखनीय है कि थाना क्षेत्र के टाटी निवासी बैंक मित्र अमर पासवान 20 वर्ष पिता भुनु पासवान शुक्रवार 4 नवंबर 2022 की सुबह 10 : 30 बजे लुटेरों ने गोली मारी थी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। वहीं इस घटना के एक सप्ताह बाद लक्ष्मी नगर मुहल्ला में 15 नवंबर 2022 की संध्या लगभग सात बजे बढ़ई मिस्त्री का काम करनेवाले सुदेश्वर साहू के 27 वर्षीय पुत्र विकास साहू की गोली मारकर हत्या कर दी थी, और उसे बचाने गए उसकी पत्नी 20 वर्षीय प्रतिमा देवी चचेरा भाई 40 वर्षीय राजेश साहू को भी गोली मारकर घायल कर दिया था। और एक माह बाद कूडू बस स्टैंड में मुर्गी दुकान चलाने वाले अरबिंद पासवान उर्फ गुड्डू को गोली मारकर घायल कर दिया था। और अब इस घटना से कूडू के लोग भयाक्रान्त हैं।

पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

संतु पासवान ने कुडू थाना में आवेदन देकर सुभाष जयसवाल,सत्यजीत कुंदन,रितेश भारती,विजय राम पवार, अमन सिंह पर प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमे लिखा है कि ये सभी लोग उनके भाई संतोष मांझी की हत्या में शामिल थे और फिलहाल जमानत पर बाहर हैं। बीते 17 नवंबर 2024 को भाई की हत्या के केस में गवाही देने लोहरदग़ा कोर्ट जाने पर सभी ने धमकी दी थी कि तुमको भी तुम्हारे भाई की तरह ही मार देंगे। जिसकी लिखित सुचना पुलिस अधीक्षक को दी थी।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *