
नैनीताल । नैनीताल के भीमताल में बुधवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया. रोडवेज को बस गहरी खाई में गिरने से 4 यात्रियों की मौत हो गई है जबकि 25 यात्री घायल हो गए. घायलों को हल्द्वानी भेजा दिया गया है. सूचना के बाद मौके पर स्थानीय लोगो के साथ पुलिस एसडीआरएफ की टीमों ने रेस्क्यू किया. घायलों को खाई से निकाला. बताया जा रहा है कि रोडवेज की बस अल्मोड़ा से भीमताल-हल्द्वानी की तरफ जा रही थी. सलडी अमडली के पास बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. फिलहाल रेस्क्यू टीमें घायलों को निकाल रही हैं. कई को अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं हादसा कैसे हुआ इसकी जानकारी जुटाने में पुलिस लगी है. भीमताल के करीब जो बस दुर्घटना हुई है. उसमें कई सारे लोग घायल हैं. जिनको हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में ले जा रहा है. यहां पर ट्रॉमा की टीम इन घायलों के इलाज में जुटी हुई है. अभी तक कुल मिलाकर चार लोगों की मौत की खबर है. मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर ऋषिकेश एम्स से भी ट्रॉमा एक्सपर्ट की टीम हल्द्वानी पहुंच रही है. जो सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती घायलों के इलाज में मदद करेगी. बताया जा रहा है कि यह बस अल्मोड़ा से भीमताल-हल्द्वानी की तरफ जा रही थी. इसी बीच अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस समेत बचाव दल के जवान रस्सी लेकर घटना स्थल पर पहुंचे. तत्काल खाई में उतरकर लोगों का रेस्क्यू शुरू किया गया. घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया. तो वहीं, मृतकों की पहचान की जा रही है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
