
रांची । सिकिदरी घाटी में स्कूल बस पलट गई है. इस हादसे में करीब 24 बच्चे घायल हुए हैं. घायलों को ओरमांझी स्थित मेदांता अस्पताल में भेजा गया है. कोडरमा के राइजिंग पब्लिक स्कूल के बच्चे एजुकेशनल टुर पर हुंडरु जलप्रपात देखने जा रहे थे. बस पलटने की सूचना मिलते ही हुंडरु जलप्रताप पर तैनात झारखंड पर्यटन सुरक्षा समिति के राजकिशोर प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने स्थानीय पुलिस और एंबुलेंस प्रबंधन को इसकी सूचना दी. स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्चों को अस्पताल भेजा गया है. राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि कुछ बच्चों के सिर भी फट गये हैं. कुछ के पैर भी टूट गये हैं. एजुकेशनल टूर पर कोडरमा से हुंडरु फॉल जा रही निजी स्कूल की बस पलटने से 24 बच्चे घायल हो गये. यह दुर्घटना सिकिदरी थाना के पास डॉक्टर मोड़ पर हुई है. राइजिंग पब्लिक स्कूल के निदेशक अर्जुन कुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि एक बाइक को बचाने के दौरान बस पलट गई. बस के पलटते ही चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों के सहयोग से आनन-फानन में घायल बच्चों को ओरमांझी स्थिति मेदांता अस्पताल ले जाया गया. सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं. कुल 18 बच्चों को बैंडेज-पट्टी लगानी पड़ी है. जबकि कुछ बच्चों को मामूली चोट लगी है. दरअसल, बस के पलटने की वजह से खिड़कियों के शीशे टूट गये थे. लिहाजा, शीशा चुभने की वजह से कई बच्चे जख्मी हो गये थे. एक बच्चे का पैर भी टूट गया है. स्कूल के निदेशक के मुताबिक एजुकेशनल टूर पर 5वीं से 10वीं तक के कुल 60 छात्रों को हुंडरु फॉल ले जाया जा रहा था. बस में कुछ अभिभावक भी मौजूद थे. लेकिन अचानक हादसा हो गया. उन्होंने बताया कि मेदांता अस्पताल में इलाज के बाद डॉक्टर के कहने पर सभी बच्चों को उनके घर भेज दिया गया है. इस हादसे में एक अभिभावक भी जख्मी हुए हैं।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
