
रांची। राजधानी रांची में अपराध पर नियंत्रण और बेहतर पुलिसिंग के लिए सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कई थानों के प्रभारी को बदला है. रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कुछ थानों के पुलिस पदाधिकारी का तबादला किया है. आदिकांत महतो को कोतवाली का नया थाना प्रभारी बनाया गया है. वहीं रेणुका टुडू को बरियातू थाना से स्थानांतरित कर रांची महिला थाना का प्रभारी बनाया गया है. विश्वजीत कुमार को बुंडू थाना से स्थानांतरित कर विधानसभा थाना का प्रभारी बनाया गया है. वहीं प्रदीप कुमार राय को कोतवाली थाना में पदस्थापित किया है. सभी को तत्काल प्रभार लेने का निर्देश दिया गया है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
