
रांचीः कोतवाली थाना क्षेत्र के अपर बाजार में स्कूल की छात्राओं के साथ छेड़खानी करने वाले फिरोज अली के खिलाफ पुलिस ने मुहिम चला रखा था । छेड़खानी करने वाले की गिरफ्तारी नहीं होने के बाद पुलिस ने फिरोज अली को संरक्षण देने वाले के खिलाफ भी कार्रवाई करने की बात जब कहीं तो इस संदेश के कुछ घंटे बाद ही 15/12/24 की रात में फिरोज अली लोअर बाजार थाना जाकर आत्मसमर्पण कर दिया है। बता दें कि कोतवाली थाना क्षेत्र के अपर बाजार में दो दिन पहले छेड़खानी करते हुए एक वीडियो सामने आया था जिसमें स्कूटी में एक युवक स्कूली छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार कर रहा है। इसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संज्ञान लिया और रांची एसपी राजकुमार मेहता, एस एसपी चंदन सिन्हा,आईजी अखिलेश सिंह,डीआईजी अनूप बिरथरे रेस हो गये। और पुलिस को सूचना देने वाले को दस हजार राशि का ईनाम भी रखा गया । घटना के दो दिन बाद तक पुलिस को सफलता नहीं मिली तो पुलिस ने स्पष्ट किया कि छेड़खानी करने वाले फिरोज अली को जो संरक्षण देगा उस पर भी कार्रवाई होगी, इस संदेश के कुछ घंटे बाद ही रात को फिरोज अली लोअर बाजार थाना में आत्मसमर्पण कर दिया।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT

