
रांची। नामकुम में पूरा पुलिस महकमा दो दिनों से JSSC कार्यालय के पास कैंप कर रहा है. अलर्ट पर होने का दावा किया जा रहा है, लेकिन इसी बीच दिन दहाड़े नामकुम के कवाली रामपुर में जमीन कारोबारी मधु राय को अपराधियों ने कई राउंड गोली मारी है. गोली लगने से जमीन कारोबारी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इस घटना से हड़कंप मच गया है, दिनदहाड़े हत्या से पुलिस पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार किसी काम से मधु राय अपने स्कूटी से कहीं जा रहे थे. इसी दौरान पहले से ही घात लगाए कवाली में अपराधियों ने ताबड़तोड़ उनपर गोलिया चला दी. गोली बारी के बाद मधु राय स्कूटी से गिर गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. नाराज लोगों ने सड़क भी जाम कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों ने लगभग 12 राउंड फायरिंग की है. हत्या की जानकारी मिलते ही नामकुम पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ कर अधिक जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
