
रांची। गुरुवार झारखंड के राज्यपाल ने अपने अभिभाषण के दौरान झारखंड को लोगों के लिए कई तरह के ऐलान किए। इस दौरान राज्यपाल संतोष गंगवार ने झारखंड के गरीबों के लिए 5 की जगह सात किलो राश और दो किलो दाल का ऐलान किया। इसके अलावा गंगवार ने किसानों और मजदूरों के लिए भी बड़ा ऐलान किया है। राज्यपाल ने कहा कि राज्य के सभी गरीब व्यक्ति को हर माह सात किलो चावल और दो किलो दाल उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, आंगनबाड़ी केंद्रों और विद्यालयों के मध्याह्न भोजन में सभी बच्चों को प्रतिदिन अंडा या फल दिया जाएगा। जरूरतमंदों को 15 लाख रुपये के अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना से जोड़ा जाएगा। अबुआ आवास योजना के तहत 25 लाख से अधिक गरीब परिवारों को सुविधायुक्त तीन कमरों का सुंदर आवास चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध कराया जाएगा। रांची सहित अन्य शहरों में घरों के नक्शों का नियमितीकरण किया जाएगा। मनरेगा में राज्य के मजदूरों को सरकार अपनी ओर से सहयोग करेगी। इससे उन्हें न्यूनतम 350 रुपये प्रतिदिन की मजदूरी मिलेगी। वहीं, किसानों को जीरो प्रतिशत ब्याज पर कृषि ऋण दिया जाएगा। मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत 50 लाख तक ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। गैरमजरुआ जमीन पर बसे रैयतों की भूमि जिसकी रजिस्ट्री और रसीद काटने पर 2017 में रोक लगा दी गई थी, उसे शुरू किया जाएगा। विभाग में इको टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन निर्माण किया जाएगा। नदियों और डैम के पानी के लिए शुरू की गई लिफ्ट इरिगेशन योजना को आगे बढ़ाते हुए 10 हजार करोड़ रुपये की योजनाएं प्रारंभ की जाएंगी।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
