
रांची। छठी झारखंड विधानसभा का पहला सत्र सोमवार को शुरू होगा। 12 दिसंबर तक चलने वाले सत्र में पहले दिन विधायकों का शपथ ग्रहण होगा। इसके बाद स्पीकर का चुनाव होगा। सत्र के लिए रविवार को इंडिया गठबंधन और एनडीए के विधायकों की अलग-अलग बैठकें हुईं। बैठक में सत्र को लेकर रणनीति बनाई गई। सीएम आवास पर हुई सत्ता पक्ष के विधायकों की बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इंडिया गठबंधन के नव निर्वाचित विधायकों से कहा कि सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद-विवाद के दौरान तार्किक रूप से अपनी बात रखें। बैठक में अनुपूरक बजट पर भी रणनीति बनाई गई। बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि बैठक में अनुपूरक बजट से लेकर राज्यपाल के अभिभाषण पर विपक्ष के प्रश्नों का तार्किक जवाब देने के लिए कहा गया है। मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि सत्र को उपयोगी बनाने पर चर्चा हुई। नाला विधायक रबींद्रनाथ महतो का नई सरकार में एक बार फिर विधानसभा अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है। रविवार को सत्ता पक्ष के नव निर्वाचित विधायकों की बैठक में महतो को स्पीकर बनाने पर सहमति बनी। विधानसभा अध्यक्ष के रूप में रबींद्र नाथ महतो के नाम का प्रस्ताव मुख्यमंत्री सदन में रखेंगे। सत्ता पक्ष कोशिश करेगा कि इस बार भी रबींद्र नाथ महतो स्पीकर के रूप में निर्विरोध चुने जाएं। चार दिनी सत्र के पहले और दूसरे दिन नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण होगा। सबसे पहले मुख्यमंत्री उसके बाद मंत्री विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ लेंगे। इसके बाद विधायकों का शपथ होगा। जिन सदस्यों का पहले दिन शपथ नहीं हो सकेगा उन्हें दूसरे दिन प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी शपथ दिलाएंगे। दूसरे दिन स्पीकर का चुनाव होगा।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
