
रांची । झारखंड पुलिस की नजर में चर्चित गैंगस्टर मयंक सिंह को अजरबैजान (पूर्वी यूरोप और एशिया के बीच में बसा देश) से पकड़ा गया है. हालांकि, झारखंड पुलिस के अधिकारियों ने अब तक मयंक सिंह की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है. संभवत: उसे यहां लाने के बाद पुलिस अधिकारी पूरे मामले का आधिकारिक रूप से खुलासा कर सकते हैं. सूत्रों के अनुसार, मयंक सिंह की गिरफ्तारी की सूचना मिलने के बाद झारखंड पुलिस ने प्रत्यर्पण संधि के तहत उसे झारखंड लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर इसके लिए इंटरपोल के जरिये नोटिस भी भेजा गया है. मयंक सिंह का असली नाम सुनील मीणा है. वह राजस्थान के अनूपगढ़ जिले के नयी मंडी थाना क्षेत्र के जीडीए पुरानी मंडी घड़ासान का रहनेवाला है. उस पर पतरातू में धमकी देने का एक मामला दर्ज था. फिलहाल उस केस का अनुसंधान एटीएस कर रही है. उस केस में एटीएस की टीम राजस्थान जाकर इश्तेहार वारंट का तामिला करने की कार्रवाई कर चुकी है. इसी केस में उसके फरार रहने की वजह से एटीएस के अनुरोध पर उसका पासपोर्ट जब्त करने की कार्रवाई की गयी थी. क्योंकि, पूर्व में यह बात सामने आयी थी कि वह मलेशिया में बैठकर गिरोह चलाता है. इसके बाद एटीएस के अनुरोध पर उसके खिलाफ इसी केस में रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने के लिए सीबीआइ के माध्यम से इंटरपोल के पास प्रस्ताव भेजा गया था. इसी के बाद उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था, जिसके आधार पर उसे अजरबैजान से पकड़ा गया है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
