धनबाद । गैंग्स ऑफ वासेपुर में एक बार फिर गोली चली है। वासेपुर के मदीना डेंटल क्लिनिक के समीप रविवार की देर शाम गैंगस्टर फहीम खान के भाई नसीम खान उर्फ शानो खान पर बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर फरार हो गए। फायरिंग में शानो खान बाल बाल बच गया। इस घटना से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई वहीं घटना की सूचना पाकर डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर , बैंक मोड़ और भूली ओपी की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है। फिलहाल इस फायरिंग की घटना को रंगदारी और जमीन विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है। लोगों के बीच यह भी चर्चा है कि इस घटना के पीछे भी गैंगस्टर प्रिंस खान का हाथ तो नहीं है। मौके पर पहुंचे डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।