रांची। महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा सचिव मनोज कुमार ने कहा है कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत 2500 रुपए की राशि दिसंबर माह से मिलने लगेगी। प्रोजेक्ट भवन में सोमवार को मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा है कि विभाग के स्तर पर इस दिशा में काम शुरू हो गया है। नवंबर तक जितनी भी महिला लाभुकों को योजना के तहत स्वीकृत किया गया था, उन्हें वह राशि मिल चुकी है। दिसंबर में कुछ आवेदन और बढ़ाने की संभावना है। बीडीओ और सीओ के स्तर पर आवेदन स्वीकृत करने की प्रक्रिया चल रही है। विधानसभा चुनाव से पहले हेमंत सोरेन सरकार ने कैबिनेट की बैठक में योजना के तहत 2500 रुपए की राशि दिए जाने का निर्णय लिया था। सचिव ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी पेंशन योजनाएं जैसे यूनिवर्सल पेंशन योजनाओं का भुगतान नवंबर तक किया जा चुका है। केंद्र प्रायोजित योजनाएं जैसे- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत सितंबर का भुगतान हुआ है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें केंद्र का जो हिस्सा होता है वह पिछले दो माह से लंबित है। इसके कारण अक्तूबर और नवंबर माह का भुगतान नहीं किया गया है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।