Saturday, November 23, 2024

प्रभात मंत्र

Breaking News

सीसीएल की सबसे बड़ी भूमिगत कोयला खदान चुरी को अनिश्चितकालीन बंद कराने चेतावनी

14 Mar 2023


प्रभात मंत्र (डकरा) : नौकरी की मांग को लेकर चुरी के रैयतों द्वारा कल 15 मार्च से घोषित "घेरा डालो डेरा डालो" आंदोलन के तहत अगर खदान का काम बंद कराया जाएगा तो इसका नाकारात्मक असर पड़ेगा.यह बात चुरी के रैयतों व श्रमिक संगठन के लोगों को समझना चाहिए.उक्त बातें एनके एरिया के महाप्रबंधक संजय कुमार ने कही है.उन्होनें बताया कि 1985 में यहां जमीन का अधिग्रहण हुआ था और 35 साल बाद चालू वित्तीय वर्ष से नौकरी देने की प्रक्रिया शुरू हुई है.जिसके फाइल में कुछ तकनीकी समस्या है वही रुका हुआ है.राजेश महतो के जमीन का आजतक यूटिलाइजेशन नहीं हो सका है उसका भी रास्ता निकालने में पूरी टीम लगी हुई है.पूरी प्रक्रिया की जानकारी सभी को है बावजूद प्रबंधन का सहयोग करने के बजाए मार्च के महीने में खदान बंद करने की चेतावनी से मैं स्वयं बहुत दुखी हूं.कहा कि चुरी एक देशव्यापी ख्याति प्राप्त कोयला खदान है और इसके चलाने में अब तक जिस तरह रैयतों ने सहयोग किया है यही कारण है कि 35 साल पूराने मामले में नौकरी देने की प्रक्रिया शुरू हो सकी है.बताया कि आंदोलन की जानकारी मुख्यालय में संबंधित अधिकारियों को दी गई है और वहां से एक टीम आकर 15 मार्च को रैयतों से बात करेगी.मुझे भरोसा है कि सभी प्रबंधन द्वारा किए जा रहे कार्य को समझेंगे.इधर रैयत राजेश महतो ने कहा कि मेरा जमीन यूटिलाइजेशन के मामले में पिछले दो साल बात हो रही है कई बार लिखित आश्वासन भी दिया गया लेकिन काम कुछ नहीं हुआ परेशान होकर हमलोग मार्च में खदान बंद करने का निर्णय किए हैं।

पुलिस और सीआईएसएफ रहेगी तैनात
डकरा.आंदोलन के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सीआईएसएफ जवानों और पुलिस को इसकी जानकारी दी गई है।

एतिहासिक मोड़ पर खड़ा है चुरी

अस्तित्व में आने के बाद चुरी कोयला खदान चालू वित्तीय वर्ष में 25 दिन पहले ही 6.50 लाख टन कोयला उत्पादन कर एक बड़ा रिकॉर्ड स्थापित किया है.पूरी टीम 31 मार्च तक सात लाख टन कोयला उत्पादन करने का प्रयास में लगी हुई है.एसे में संभावित आंदोलन को लेकर एरिया से मुख्यालय तक के अधिकारी परेशान हैं.एक दिन की बंद से चुरी को 1 करोड़ 80 लाख का नुक़सान होता है।