14 Mar 2023
प्रभात मंत्र (रामगढ़) : रामगढ़ के व्यवसाई संस्था रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सत्र 2023-25 कार्य समिति का चुनाव आगामी 2 अप्रैल को होगा। इस संबंध में आज 14 मार्च को अधिसूचना जारी कर दी गई है । रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के नए सत्र के लिए 15 कार्यकारिणी समिति का चुनाव होना है। जिसको लेकर चेंबर की ओर से एक चुनाव संचालन समिति का गठन किया गया। जिसका अध्यक्ष वंशीधर गोप को बनाया गया है। रामगढ़ चेंबर भवन में आज 14 मार्च की शाम 5 बजे चुनाव समिति द्वारा चुनाव संबंधी अधिसूचना जारी कर दी गई।
रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के नए सत्र के लिए 15 कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव होना तय है। चुनाव समिति के अध्यक्ष वंशीधर गोप ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 20 से 22 मार्च तक नामांकन पत्रों की बिक्री शाम 6:00 से 8:00 बजे तक किया जाएगा। चुनाव लड़ने वाले रामगढ़ चेंबर भवन से ₹1000 जमा कर नामांकन पत्र खरीद सकते हैं। नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 23 मार्च की रात 8:00 बजे तक है। नामांकन पत्र वापस लेने की तिथि 24 मार्च की शाम 6:00 से रात्रि 8:00 बजे तक होगी। प्रत्याशी सूची एवं मतदाता सूची का प्रकाशन 25 मार्च की रात 8:00 बजे के बाद की जाएगी।
चुनाव समिति द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दिया गया कि चुनाव की आवश्यकता पड़ने पर आगामी 2 अप्रैल को चेंबर भवन में पूर्वाहन 10:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक मतदान होगा। मतदान शाम 5:00 बजे के बाद आरंभ हो जाएगा। चेंबर भवन में चुनाव कार्यालय प्रत्येक दिन शाम 6:00 से 8:00 बजे तक खुला रहेगा। चेंबर भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव समिति के सुरेश बगड़िया,राजेश कुमार अग्रवाल,कमलेश्वर सिंह,प्रणय मुखर्जी,अनिल सिन्हा,चंद्रशेखर अग्रवाल मौजूद थे।