Wednesday, July 3, 2024

प्रभात मंत्र

Breaking News

तस्करी के लिए ड्राई स्टेट बिहार भेजा जा रहा था शराब, जब्त!

14 Mar 2023


प्रभात मंत्र (चतरा) : सक्रिय अंतर्राज्यीय शराब माफियाओं के विरुद्ध पुलिस लगातार एक्शन मोड में है। एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर जिले की विभिन्न थानों की पुलिस अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर उनके आर्थिक स्रोत को नेस्तनाबूद करते हुए उनकी कमर तोड़ने में जुटी है। इसी कड़ी के तहत जिले के बिहार बॉर्डर पर स्थित वशिष्ठनगर जोरी थाना क्षेत्र के जोल्डीहा-दंतार मुख्य पथ से गुप्त सूचना के आधार पर जोरी थाना प्रभारी गुलाम सरवर और सशस्त्र बल की टीम ने अवैध शराब लदा पिकअप गाड़ी जप्त किया है। पिकअप गाड़ी पर मैकडवल और स्टर्लिंग कंपनी की अवैध अंग्रेजी शराब का खेप लादकर तस्कर ड्राई स्टेट बिहार तस्करी के लिए भेज रहे थे। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि वशिष्ठ नगर जोरी थाना क्षेत्र के जंगली रास्ते जोल्डीहा-दंतार के जंगली रास्ते की ओर से एक चार चक्का वाहन पर अवैध शराब की खेप लादकर बिहार की ओर ले जाया जा रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी के नेतृत्व में आईआरबी 3, सैट 149 व सशस्त्र बल के जवानों की संयुक्त टीम बनाकर इलाके की घेराबंदी कर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान ही चतरा से बिहार की ओर जा रहे पिकअप गाड़ी को रुकने का इशारा किया गया। लेकिन चालक गाड़ी लेकर भागने लगा और जंगल का लाभ उठाकर कुछ दूर जाकर गाड़ी को छोड़कर भाग निकला। जिसके बाद गाड़ी की तलाशी के दौरान अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी गई है। उन्होंने बताया कि पिकअप गाड़ी में 10 कार्टून में स्टर्लिंग रिजर्व व्हिस्की बी7 कंपनी का 240 व 11 कार्टून में मैकडॉवॉल लग्जरी प्रीमियम व्हिस्की कंपनी का 264 बोतल 375ml का शराब की बोतलें बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि जप्त शराब का बाजार मूल्य करीब एक लाख 80 हजार रुपये है। वाहन को जप्त करने के बाद पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए वाहन मालिक व तस्करी में शामिल तस्करों की पहचान कर उनके विरुद्ध कार्रवाई में जुट गई है। थाना प्रभारी ने कहा कि तस्करों के विरुद्ध पुलिस का अभियान निरंतर जारी रहेगा। किसी भी परिस्थिति में गैरकानूनी शराब की आपूर्ति और ट्रांसपोर्टिंग नहीं होने दी जाएगी।