27 Mar 2023
प्रभात मंत्र (वेब डेस्क) : भारत की स्टार मुक्केबाज निकहत जरीन ने विमंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपिनशिप में इतिहास रच दिया है. वो लगातार दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बन गई हैं. 50 किग्रा वेट कैटेगरी में भारतीय स्टार ने अपने मुक्कों का दम दिखाया और 2 बार की एशियन चैंपियन वियतनाम की ती ताम को 5-0 से हराकर खिताब जीत लिया. 5 जजों के दिए स्कोर से भारतीय मुक्केबाज ने 28-27, 28-27, 28-27, 29-26 और 28-27 से मुकाबला जीता. इसी के साथ इस चैंपियनशिप में भारत का ये तीसरा गोल्ड मेडल है. निकहत एमएसी मैरीकॉम के बाद दो बार वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली दूसरी भारतीय मुक्केबाज बन गई हैं. उन्होंने पिछले साल 52 किग्रा में खिताब जीता था. इस फाइनल मुकाबले में पहले से लेकर तीसरे राउंड के हर एक सेकेंड में भारतीय स्टार का दबदबा रहा. उन्होंने विपक्षी मुक्केबाज को वापसी का कोई मौका ही नहीं दिया.