15 Mar 2023
संतोष तिवारी@प्रभात मन्त्र
साहेबगंज-थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटलपोखर में सोमवार को देर रात्रि में जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार गर्ग ने दो हाइवा गाड़ी एवं एक एलपी गाड़ी जप्त किया है।बताते चले कि दो हाइवा ट्रक खाली था जबकि एक ट्रक में चिप्स लदा हुआ था।जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार गर्ग ने बताया कि उचित करवाई के लिए जिला खनन पदाधिकारी को पत्र लिख दिया हूँ। प्राथमिकी दर्ज करना जिला खनन पदाधिकारी का विषय है अगर फाइन लगाकर आता है तो मैं फाइन करूँगा। लगातार पदाधिकारी के द्वारा कोटालपोखर क्षेत्र में अवैध परिवहन रोकने के लिए कारवाई चल रही है।सूत्रों के अनुसार प्रशासनिक करवाई के कारण कोटालपोखर क्षेत्र में चलने वाली गाड़ी माइनिंग चालान लेकर चलती है।लगातार करवाई के कारण अवैध पत्थर कारोबारियों में हड़कम्प मच गया है।इधर बताना लाजमी है कि उपायुक्त साहेबगंज को लगातार सूचना मिल रही थी कि कोटालपोखर थाना क्षेत्र में बिना माइनिंग चालान के पत्थर परिवहन का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है।इसके बाद डीटीओ ने औचक छापेमारी कर शिकायत पर मुहर लगा दी