Wednesday, July 3, 2024

प्रभात मंत्र

Breaking News

ख़लारी थाना के आगे व पीछे अवैध कोयला का कारोबार जमकर

11 Mar 2023


रिपोर्ट - रविन्द्र कुमार

प्रभात मंत्र (खालरी) : ख़लारी थाना क्षेत्र में कोयला माफियाओं का मनोबल दिन दुगनी रात चौगनी बनी हुई है. कोलमाफ़ियाओ का कारनामा बेधड़क प्रसासन के नाक के नीचे हो रही है. इस कोयला तस्करी से कई बड़े नामी गिरामी सफेदपोश ही लिप्त है. इस सफेद पोशों के इशारे पर सारा कारनामा किया जाता है. जिसके लिए जगह जगह के भूतों को मोटी रकम का चढ़ावा दिया जाता है. बताया तो ये भी जाता है कि इन सभी अवैध कोयला धंधों को रोजगार से लेकर जोड़ कर देखा जा रहा है. और यही अवैध कोयला का खबर समाचार पत्रों में छपने के बाद चौक चौराहों पर लिप्त सिंडिकेट व्यक्तियों ने गाहे बगाहे बोलते रहते है,कि पेट पर लात मार दिया जा रहा है. ये काम नही करेगा तो क्या करेगा कोयला खदान में रहकर. जिसका समर्थन सफ़ेदपोश नामी गिरामी लोग भी करते रहते है. बताना चाहते है कि ख़लारी थाना क्षेत्र में अवैध कोयला, लोहा की चोंरी कर तस्कर व जगह जगह के भूत मालामाल हो रहे है. चाहे इसके लिए राजस्व का घाटा कितना भी हो. आकलन के हिसाब से सिर्फ छः महीने के सीजन में कोयला तस्करी कर राजस्व का कई हज़ार करोड़ो रुपये का चपत लगा देते हैं. इन सभी तस्करों के मामलों में न ही सीसीएल के जुझारू श्रमिक नेता का बयान आता है, और न ही इसमें किसी भी तरह से रोकने टोकने का प्रयास किया जाता है. यही श्रमिक नेता जो बात बात पर धरना प्रदर्शन कर सीसीएल के खदान को ठप करा देते है. लेकिन सीसीएल के घाटे व मुनाफे की चिंता करने वाले मौन है. हाँ हालांकि खबर छप जाने के बाद पुलिस के द्वारा दिखावे का कार्य समय समय पर खानापूर्ति के लिए किया जाता है. सूत्रों के माने तो अवैध कोयला को एक जगह जमा कर के रात होते ही पिकअप,ट्रेक्टर, ट्रक,टेम्पू,मोटरसाइकिल के माध्यम से चान्हो, लोहरदगा, माण्डर,बुढ़मू सहित अन्य जगहों पर गिराया जाता है. जो कि यह शिलशिला रात भर चलता है. जो कि जगह जगह पुलिस की तैनाती रहती है.