11 Mar 2023
प्रभात मंत्र (जलडेगा) : जलडेगा प्रखंड के आरसी प्राथमिक विद्यालय भितबुना और जीईएल प्राथमिक विद्यालय बाड़ीबृंगा में लीड्स संस्था ने खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में भितबुना स्कूल के फादर अनिल बाड़ा ने कहा कि स्कूल सिर्फ बच्चों को शिक्षा ही नहीं देती बल्कि देश व समाज के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने का मौका देती है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में जीत और हार लगी रहती है। लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि आप प्रतियोगिता में शामिल हो रहे हैं। वहीं संस्था के जोसेफ लुगुन ने कहा कि खेल हमें अनुशासन के साथ-साथ सामूहिक नेतृत्व की क्षमता को भी बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में मल्टी टैलेंटेड व्यक्ति की हर जगह जरूरत है। दोनों स्कूलों में दौड़ प्रतियोगिता, बिस्कुट रेस, बोरा रेस, बैलून रेस आदि कार्यक्रम किए गए, साथ ही प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान आने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। मौके पर फादर अनिल बाड़ा, सिस्टर वीणा, असेयन लुगुन, शिक्षिका प्रेमी कंडुलना, पंचायत समिति ग्लोरिया कंडूलना, आंगनबाड़ी सेविका मारथा कंडूलना, सरिता कंडूलना आदि उपस्थित थे।