Wednesday, July 3, 2024

प्रभात मंत्र

Breaking News

उपायुक्त ने रांची शहर को सुंदर और अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए सभी अधिकारियों के साथ की बैठक

04 Mar 2023


प्रभात मंत्र (रांची)। उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में 04 मार्च 2023 को शहर की यातायात व्यवस्था में आवश्यक सुधार हेतु महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी। समाहरणालय कक्ष में आयोजित बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, राँची दीपक कुमार दुबे, जिला परिवहन पदाधिकारी, राँची, प्रवीण प्रकाश, उप नगर आयुक्त, राँची नगर निगम, राँची, कुँवर सिंह पाहन, एवं कार्यपालक अभियंता, विधुत कार्य प्रमंडल, राँची, मनीकांत झा, नगर अभियान प्रबंधक, राँची, मयूर गहलोत, एवं पु.नि-सह यातायात थाना प्रभारी, गोंदा और लालपुर नगर प्रबंधक, राँची नगर निगम, डीआर एस एम सड़क सुरक्षा, जमाल ए. खान एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने जोन-1 से जोन - 6 तक सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिया :-

जोन-01-

लालपुर चौक-कांटाटोली चौक-कोकर चौक-कोकर चौक-बुटी मोड़ भाया डिस्लरी पुल एवं खोरहाटोली लालपुर चौक-कांटाटोली चौक-कोकर चौक-बुटी मोड़ भाया डिस्लरी पुल एवं खोरहाटोली इन सम्पूर्ण जोन में बिजली के खंभों को अस्थान्तरित करने के लिए कार्यपालक अभियंता, विधुत कार्य प्रमंडल, राँची को प्रस्ताव बना कर विभाग को भेजने का निर्देश दिया। ताकि बिजली खंभों को स्थान्तरित करने की कार्रवाई जल्दी हो, जिससे पैदल यात्रियों के चलने के लिए प्रयोग किया जा सकें।

उपायुक्त ने उप नगर आयुक्त, राँची नगर निगम, राँची, कुँवर सिंह पाहन को लालपुर चौक में लालपुर पेट्रोल पम्प के सामने ट्रैफिक बुथ को स्थान्तरित कर एवं प्रचार बोर्ड को हटाने का एवं अतरिक्त स्थल का प्रयोग लेफ्ट फ्री के रूप में करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने उदय मिष्ठान भंडार लालपुर चौक के आस-पास बिजली के खम्भे, पैनल बॉक्स एवं मॉल डेकोर के कॉर्नर पर खाली जमीन का समतलीकरण करके लेफ्ट फ्री करने का लालपुर डाकघर के पास के क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया।
लालपुर से डंगरा टोली चौक तक बीआईटी मेसरा एक्सटेंशन लालपुर कैम्पस से सटे हुए दीवार के सामने अतिक्रमण हटाने एवं मॉल डेकोर के सामने गिफ्ट डीड की जमीन में अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया।

प्रनामी हाइट लालपुर प्रचार बोर्ड को स्थान्तरित करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने उप नगर आयुक्त, राँची नगर निगम, राँची, कुँवर सिंह पाहन को आवश्यक दिशा निर्देश देकर लालपुर क्षेत्र में रॉयल एनफील्ड के सामने प्रचार बोर्ड, फल दुकानों द्वारा किया गया अतिक्रमण, जैक्सन प्लाजा के सामने टूटे स्लैप लगाने, के. सी. हॉस्पिटल से सटे जर्जर यात्री शेड को हटाने, प्रनामी हाइट्स एवं मोका रेस्टोरेंट के बाहर सड़क पर पार्किंग नही करने एवं दोनों ओर लगने वालें ठेले खोमचे को हटाने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने उप नगर आयुक्त, राँची नगर निगम, राँची, कुँवर सिंह पाहन को निर्देश देते हुए डंगरा टोली चौक से कांटा टोली चौक, कांटा टोली चौक एवं कांटा टोली चौक से कोकर चौक , कोकर चौक से बुटी मोड़ और कोकर चौक से लालपुर चौक इन सभी जगहों में बिजली के खंभे नाली स्लैब, इन सभी क्षे्त्रों से अतिक्रमण हटाने लेफ्ट फ्री करने और सेम्फोर्ट अस्पताल के सामने अवैध रूप से किये जाने पार्किंग को हटाने के लिए संबंधित अधिकारी को अस्पताल प्रशासन के तरफ से नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।

जोन-2

रेडियम चौक-जेल चौक-न्यूक्लियस चौक-प्लाजा चौक-मिशन चौक
इन सभी जोन में बिजली के खंभों को सड़क से किनारेे स्थान्तरित, टैम्पू स्टैंड को हटा कर उनके लिए जगह चिन्हित करने को कहा। रेडियम रोड बस स्टैंड को हटाने यहाँ पूरे जगह को अतिक्रमण से मुक्त करने, राँची में सभी साइकिल स्टैंड को सड़को से स्थान्तरित करने का निर्देश दिया।
प्लाजा चौक से न्यूक्लियस मॉल चौक कंट्रोल पैनल, ट्रैफिक बूथ, बिजली के ट्रांसफर को स्थान्तरित एवं प्रचार बोर्ड को व्यवस्थित एवं इन जगहों को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया। संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्लाजा चौक सड़क के दोनों ओर ठेले खोमचे को हटा कर अतिक्रमण मुक्त कराने को कहा।

जोन-3

कर्बला चौक-बहुबाजार चौक-मुंडा चौक-पटेल चौक-सुजाता चौक
इन सभी जोन में बिजली के खंभों को सड़क से स्थान्तरित करने का प्रस्ताव बना कर विभाग को भेजने को कहा। ताकि स्थान्तरित से बचें जगह का प्रयोग पैदल यात्रियों के लिए किया जा सकें।उत्क्रमित उर्दू स्कूल के समीप जर्जर भवन को ध्वस्त करने का प्रस्ताव बना कर भेजने का निर्देश दिया। बहुबाजार चौक से सिरमटोली चौक में योगदा सत्यसंग की दीवार जो पीछे की जा रही हैं। उस जगह का उपयोग फुटपाथ के रूप में करने। सिरमटोली चौक से सुजाता चौक जाने के क्रम में फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त करने। गोस्सनर कॉलेज के सामने दो पहिया वाहनों पार्किंग निषेध करने का निर्देश दिया।


जोन-04

कमिश्नर चौक-सुभाष चौक-शहीद चौक-फिरायालाल चौक- सर्जना चौक-काली मंदिर चौक-वुल हाउस चौक रतन पी.पी. चौक

जोन-05

मुक्तिधाम ब्रिज-किशोरगंज चौक-गाड़ीखाना चौक-शनि मंदिर चौक- गौशाला कटिंग- न्यू मार्केट चौक रातु रोड

जोन-06

राजेंद्र चौक-देवेन्द मांझी चौक-मेकॉन चौक-ए. जी. मोड़ जेवियर मोड़-हिनू चौक एवं बिरसा चौक। इन सभी स्थानों में ट्रैफिक व्यवस्था का संचालन सही से हो इसके लिए सभी बिंदुओं पर कार्य करते हुए। बिजली पोल शिफ्टिंग, फुटपाथ अतिक्रमण मुक्त कराने एवं सम्बंधित सभी आवश्यक जरूरतों को पूरा कराने का निर्देश दिया। साथ बेतरतीब ऑटो स्टैंड हटाने, स्ट्रीट वेंडर को हटाने एवं राँची शहर के सभी फुटपाथ को नो वेंडर जोन घोषित कर अतिक्रमण मुक्त करने, राँची शहर में जगह-जगह आकर्षक रूप में ट्रैफिक संबंधित, नो वेंडर जोन, साइलेंस जोन आदि संबंधित साइनेज बोर्ड लगाने, राँची शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम सम्बंधित थाना प्रभारी को लगातार अतिक्रमण ड्राइव चलाने का निर्देश दिया।