Thursday, November 21, 2024

प्रभात मंत्र

Breaking News

एकलव्य मॉडल के प्रवेश परीक्षा में कक्षा 6 के बदले कक्षा 7 का दिया गया प्रश्नपत्र

04 Mar 2023


प्रभात मंत्र (ईचागढ़) : सरायकेला खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के एक छात्र को एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा में वर्ग 6 के बदले वर्ग 7 का प्रश्नपत्र दिया गया। ईचागढ़ प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुईडीह के पंचम वर्ग के छात्र रितेश सिंह मुण्डा का प्रवेश परीक्षा हेतु एस एस प्लस 2 उच्च विद्यालय चांडिल परीक्षा केंद्र में प्रवेश परीक्षा शुक्रवार को दिलाया गया। रितेश सिंह मुण्डा को प्रवेश पत्र भी 6वी वर्ग के प्रवेश परीक्षा में 222183 क्रमांक संख्या दिया गया था। जब उसे 7 वीं वर्ग का प्रश्नपत्र दिया गया तो वह उपस्थित शिक्षकों को इसकी सुचना भी दिया। मगर केंद्र संचालक व शिक्षक बच्चे को डांड कर उसी प्रश्नपत्र पर परीक्षा लिया गया। जिससे साफ प्रतित हो रहा है कि एकलव्य माडल आवासीय विद्यालय के प्रवेश परीक्षा में किस तरह बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है। रितेश सिंह मुण्डा के पिता मृत्युंजय सिंह का आरोप है कि अगर ग़लती से दुसरा वर्ग का प्रश्नपत्र दिया गया था, तो बच्चे के द्वारा शिकायत किए जाने पर भी परीक्षा केंद्र में मौजूद शिक्षकों द्वारा क्यों नहीं संज्ञान लेकर कक्षा 6 का प्रश्नपत्र नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि लगता है कि जानबूझकर मेरे लड़का के साथ उसका भविष्य पर खिलवाड़ किया गया। कहा कि जान बुझ कर एक गरीब आदिवासी परीक्षार्थी को एकलव्य माडल आवासीय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा से रोकने का षड्यंत्र किया गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग इसपर संज्ञान लेकर पुनः परीक्षा दिलाने एवं इसपर शामिल शिक्षक व पदाधिकारियों पर कानूनी कारवाई किया जाय। उन्होंने कहा कि उपायुक्त महोदय को भी आवेदन देकर इस कृत पर कारवाई का मांग किया जाएगा।