Wednesday, July 3, 2024

प्रभात मंत्र

Breaking News

बंगाल इंटरनेशनल एक्सलेंस अवार्ड- 2023 के लिए पाकुड़ के समाजसेवी लुत्फुल हक को मिला अवार्ड

25 Feb 2023


प्रभात मंत्र (पाकुड़) : पश्चिम बंगाल के होटल ताज विवांता के ऑडोटोरियम में बंगाल इंटरनेशनल एक्सलेंस अवार्ड-2023 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा शर्मिला टैगोर मौजूद थीं।कार्यक्रम में बॉलीवुड, टॉलीवुड के अलावे विभिन्न वेबसिरीज के निर्देशक, कलाकार के अलावे राजनीतिक, शिक्षा, स्वास्थ्य, मीडिया, महान अधिवक्ता, समाजसेवी, लेखक, ब्यूटीशियन और सिनेमा जगत की हस्तियां मौजूद थे। विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर काम करने वालों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वुडलैंड अस्पताल के विख्यात चिकित्सक डॉक्टर पार्थो मुखर्जी, बंगाल की मशहूर सिंगर मेकला दास गुप्ता,डॉक्टर सुजय कुमार विश्वास, गायिका अमित गांगुली, फैशन डिजाइनर परमीत मुखर्जी, टेली सीरियल की अदाकारा इन्द्राक्षी कांजीलाल, बंगला सिंगर रूपांकर बागची सहित सैकड़ों की संख्या में मशहूर हस्तियां मौजूद थे। पश्चिम बंगाल के अलावे बांग्लादेश के भी महशूर सख्शियत को उनके कार्यों को लेकर सम्मान से नवाजा गया। इधर पाकुड़ के कारोबारी व समाजसेवी लुत्फुल हक को सामाजिक क्षेत्र में काम किए जाने को लेकर सिनेमा जगत की मशहूर ऐक्ट्रेस शर्मिला टैगोर ने मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। शर्मिला टैगोर ने कहा कि बंगाल इंटरनेशनल एक्सलेंस अवार्ड 2023 के आयोजक द्वारा प्रत्येक वर्ष बेहतरीन आयोजन कराए जाते हैं। सफलतापूर्वक आयोजन कराने के लिए आयोजन कमिटि के सदस्यों का आभार, जिन्होंने कई महीनों से इस आयोजन के लिए कड़ी मेहनत कर सफलता पूर्वक आयोजन कराया गया। कार्यक्रम में बांग्लादेश के लेखक डॉक्टर मोहमद अबुल फजल,पश्चिम बंगाल के कैबिनेट मंत्री अरूप विश्वास मौजूद थे।

लुत्फुल हक को क्यों मिला एक्सलेंस अवार्ड

पाकुड़ के कारोबारी एवं समाजसेवी लुत्फुल हक ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला के फरक्का और धुलियान के विभिन्न गांव में इंडियन रेड क्रॉस सोसाईटी के बैनर तले गरीबों के बीच कम्बल, सूखा राशन सहित वस्त्र वितरण कर रहे हैं। विगत दिनों एक हजार पुरोहित और मौलवी को एक मंच पर लाकर वस्त्र वितरण किये गए थे। जिनके चर्चे पूरे क्षेत्र में गूंज रहे हैं। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी फरक्का यूनिट और स्थानीय विभिन्न मीडिया में खबरें प्रमुखता से प्रकाशित की जाती रही है। फरक्का और धुलीयान के विभिन्न स्वयं सेवी संस्था ने लुत्फुल हक के कार्यों की सराहना कर रहे हैं। जिसे देखते हुए बंगाल इंटरनेशनल एक्सलेंस अवार्ड 2023 के लिए नामित किये गए थे। श्री हक को समाजसेवा के क्षेत्र में मोमेंटम और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इधर लुत्फुल हक ने कहा की मैं निःस्वार्थ भावना से गरीबों की सेवा करता हूँ और आगे भी करता रहूंगा।