Tuesday, December 3, 2024

प्रभात मंत्र

Breaking News

राजभवन के समक्ष धरना में बैठे पंचायत सचिवालय पर लाठीचार्ज

20 Feb 2023


प्रभात मंत्र (रांची)। राजभवन के समक्ष अपनी मांगों को लेकर धरना में बैठे पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। हालांकि संबंध में पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ से बातचीत करने के प्रयास किया गया , लेकिन वह फिलहाल बातचीत नहीं कर पाए। कई महिला व पुरुष साथी को चोट लगी थी , जिसे वह बचाने का प्रयास कर रहे थे । कुछ लोग को एंबुलेंस में बैठा कर बेहतर उपचार के लिए भी रिम्स ले जाया गया। वहीं कोतवाली थाना प्रभारी शैलेश ने बताया कि राजभवन के समक्ष धरना में अपनी मांगों को लेकर बैठे हुए थे। अचानक बैरिकेडिंग तोड़ दिया ,पुलिस के समझाने के बाद में नहीं समझ रहे थे । इसीलिए पुलिस को हल्का बल का प्रयोग करना पड़ा और मामला शांत कराने के लिए करीब 20 लोगों को हिरासत में भी लिया है।