Wednesday, July 3, 2024

प्रभात मंत्र

Breaking News

ई-कल्याण स्कॉलरशिप के लिए आवेदन शुरू

20 Feb 2023


रिपोर्ट - गुलाम अहमद रजा

प्रभात मंत्र (डेस्क) : लंबे इंतजार के बाद छात्र- छात्राओं के लिए कल्याण विभाग, झारखण्ड सरकार ने ई कल्याण स्कॉलरशिप पोर्टल शुरू करने का निर्णय सुनाया है। इस बाबत सोमवार को कार्यालय द्वारा नोटिफिकेशन निकाल कर बताया गया है कि 21 फरवरी 2023 से स्कॉलरशिप के लिए आवेदन लेना शुरू कर दिया जाएगा और 6 मार्च 2023 आवेदन के लिए अंतिम तिथि होगी।

स्कॉलरशिप आवेदन करने के लिए इन जरूरी कागजातों का होना जरूरी है -

1. जातीय प्रमाण पत्र
2. आवासीय प्रमाण पत्र
3. आय प्रमाण पत्र
4. बोनाफाइड सर्टिफिकेट
5. बैंक पासबुक
6. फोटो
7. सिग्नेचर

कैसे करें आवेदन?

आवेदन करने के लिए विद्यार्थियों को e Kalyan के आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा। यहां छात्रों को पहले खुद को रजिस्टर करना होगा उसके बाद आगे दिशा निर्देशों का पालन करते हुए फॉर्म भरना पड़ेगा। फॉर्म भरने के बाद प्रिंट निकाल कर कॉलेज के प्रिंसिपल से साइन करवा कर उसे पोर्टल पर चढ़ाना होगा।