Saturday, November 23, 2024

प्रभात मंत्र

Breaking News

चालक की लापरवाही से किसी की जान चली गई तो किसी का टूट गया दोनो पैर

20 Feb 2023


प्रभात मंत्र (सिमडेगा) : पिछले गुरुवार दिनांक 16 फरवरी को रात्रि लगभग 11 से 12 बजे के बीच जलडेगा थाना क्षेत्र के पतिअम्बा सराईटोली आम बगीचा के पास बारात से वापस लौटने के क्रम में सड़क दुर्घटना से एक महिला की मौत हो गई और एक महिला का दोनो पैर टूट गया है। घटना देर रात होने के कारण गाड़ी मालिक ने घटना को बड़ी सफाई से परदे में रख दिया था। घटना के अगले दिन सुबह खबर आई कि दुर्घटना हुआ है लेकिन घटना के विषय में किसी को पूर्ण जानकारी नहीं थी। लेकिन बाद में पता चल ही गया कि चालक की लापरवाही ने एक महिला की जान ले ली और एक का दोनों पैर टूट गया। मृतका की पहचान सरोज डुंगडुंग पति सुरेश डुंगडुंग, ग्राम कोम्बाकेरा जिदीया टोली के रूप में हुई है। मृतका दीपक स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हुई थी, और इसके दो बेटे हैं। वहीं पैर टूटने वाली महिला का पहचान सुनीता टेटे, पति जस्टिन टेटे, ग्राम कोम्बाकेरा जिदीया टोली के रूप में हुई है। पीड़िता के परिजनों ने बताया कि जिस गाड़ी से दुर्घटना हुई वो स्कॉर्पियो गाड़ी (JH-02E-3277) था और उसका मालिक का नाम अनिल कुमार साहू (सौंडिक) है, जो कोलेबिरा थाना क्षेत्र के लचरागढ़ का रहने वाला है। यही नहीं परिजनों ने बताया कि घटना के बाद ड्राइवर ने घायलों को ऐसे ही छोड़कर चाभी लेकर भाग गया।

जानिए कैसे हुई दुर्घटना

जलडेगा थाना क्षेत्र के जामपानी (मामा भगिना रोड) शादी समारोह से वापस लौटने के क्रम में पतिअम्बा सराई टोली के पास गाड़ी में बैठे एक बच्चे को उल्टी लगा, चालक ने गाड़ी को बायां साइड में खड़ा करने के बजाय दायां तरफ खड़ा किया। और गेट खोला, इतने में गाड़ी में हलचल हुई और गाड़ी पीछे की ओर लुढ़क गया और ड्राइवर ने गाड़ी में हैंड ब्रेक नही लगाया था, जिससे गाड़ी रोड से नीचे उतर गया इस दौरान गेट से सरोज डुंगडुंग गिर गैन और उसके ऊपर गाड़ी का चक्का चढ़ गया, गाड़ी सामने में बने आरती देवी, पति स्व सुरेश साहु का पीएम आवास से टकरा गई, दीवार में टकराने से सुनीता टेटे का पैर गाड़ी का गेट से टकरा गया जिससे उसका दोनो पैर टूट गया। टक्कर इतनी जोरदार थी की आवास में भी दरार आ गया है। आवास के सामने खून भी पड़ा हुआ था जिसको बालू से ढका गया है।

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

इधर घटना के संबंध में थाना प्रभारी हीरालाल महतो ने बताया कि घटना के दूसरे दिन स्थानीय ग्रामीणों द्वारा जानकारी मिली थी, परंतु घटनास्थल में कुछ भी नही था, अभी तक थाना में कोई फर्जबयान नहीं आया है, और ना ही किसी पीड़िताओं के परिजनों ने कोई लिखित शिकायत की है, उन्होंने कहा की जैसे ही फर्जबयान आएगा तुरंत केस करते हुए करवाई की जायेगी।