Wednesday, July 3, 2024

प्रभात मंत्र

Breaking News

चट्टीबारियातु कोल माइंस से अपनी मांग के लेकर डटे रैयत, स्थिति तनाव पूर्ण!

15 Feb 2023


प्रभात मंत्र (हजारीबाग) : जिला के केरेडारी प्रखण्ड क्षेत्र के एनटीपीसी चट्टी बारियातु कोल माइंस परियोजना में टाना भगत और ग्रामीण के द्वारा लगभग एक महीने से आंदोलन किया जा रहा है। एक सप्ताह पूर्व आंदोलनकारियों पर केस भी दर्ज किया गया था। जिससे ग्रामीण और आंदोलनकारी काफी आक्रोशित हैं। ग्रामीणों और आंदोलनकारियों की मुख्य मांग रोजगार, विस्थापन, पुनर्वास और ट्रांसपोर्ट का है। ट्रांसपोर्टिंग का कार्य लगभग एक माह से बंद है सूत्रों से पता चला है की पुलिस के बल पर ट्रांसपोर्टिंग का कार्य चालू करवाया जा सकता है जिसके कारण स्तिथि तनावपूर्ण बनी हुई है। आंदोलनकारी और ग्रामीण डटे हुए हैं। मौके पर दर्जनों पुलिस बल के जवान को तैनात किया गया है।