16 Feb 2023
प्रभात मंत्र (दुमका) : बासुकीनाथ धाम स्थित शिवगंगा में बीते रविवार के दिन स्नान के दौरान डूबे एक युवक का शव घटना के पांचवे दिन आज सुबह पानी में तैरता हुआ दिखा जिसे जरमुंडी पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया। घटना से आहत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक के पिता कैलाश राउत ने बताया कि वे बिहार राज्य के बौसी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और उनका मृतक पुत्र चंदन अपनी बहन के घर बासुकीनाथ धाम आया था जो रविवार को मंदिर में पूजा करने से पूर्व शिवगंगा में स्नान के लिए तालाब में उतरा था और गहरे पानी में डूब गया। उन्होंने कहा कि शिवगंगा तालाब में अगर गहरे पानी से संबंधित कोई स्थाई बेरिकेडिंग होता तो उसका पुत्र मौत के मुंह में जाने से बच जाता।यहां बता दें कि रविवार के दोपहर मृतक युवक चंदन स्नान के दौरान शिवगंगा तालाब में डूब गया था। युवक के डूबने की सूचना पर तुरंत स्थानीय लोगों ने काफी खोजबीन की फिर प्रशासन के द्वारा एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। एनडीआरएफ के 14 सदस्यीय टीम ने लगातार तीन दिनों तक शिव गंगा में डूबे युवक की काफी खोजबीन की लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली और थक हार कर वे वापस लौट गए। आज गुरुवार की सुबह लोगों ने शिवगंगा तालाब में लड़के का शव उपलाया हुआ देखा तो इसकी सूचना तुरंत जरमुंडी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है।