Saturday, November 23, 2024

प्रभात मंत्र

Breaking News

लोहरदगा में 3 बाइक एवं विस्फोटक सामान के साथ पीएलएफआई के तीन उग्रवादी गिरफ्तार

14 Feb 2023


प्रभात मंत्र (लोहरदगा) : लोहरदगा पुलिस अधीक्षक आर रामकुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने बतलाया कि लोहरदगा जिले में उग्रवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में लोहरदगा पुलिस को फिर एक बार बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बालक राम के घर छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति के भागने के क्रम में पुलिस ने पकड़ा और उसी की निशानदेही पर दो और लोगो को भी गिरफ्तार किया। जिसमें पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट आफ इंडिया (पीएलएफआई) के तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। गिरफ्तार उग्रवादियों में कैरो चरिमा पिपरटोली निवासी राम प्रवेश सिंह,करगे नरकोपी निवासी सुनील कुमार साहू,लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के बक्सीडीपा निवासी प्रवीण कुमार उर्फ दिलीप शामिल है। इनकी निशानदेही पर एक सुतली बम और चोरी के तीन मोटरसाइकिल जिसमे जेएच 08ई 1602,पल्सर 220 जेएच 01ईडी 3449 तथा एक केटीएम बाइक,वीवो स्क्रीन टच मोबाइल एक रियल मी कंपनी का स्क्रीन टच फोन बरामद किए गए हैं। यह सभी पीएलएफआई के एरिया कमांडर कृष्णा यादव के लिए काम करते थे। पुलिस को इनकी तलाश कुडू थाना क्षेत्र के मकांदू में स्थित क्रेशर में बम फोड़कर और पोस्टर चिपका कर दहशत फैलाने के मामले में थी। बताया जाता है कि विगत दिनों कुडू थाना क्षेत्र के मकांदू में स्थित क्रेशर में बम फोड़कर और पोस्टर चिपकाकर पीएलएफआई के उग्रवादियों द्वारा छह लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी जिसके बाद कई क्रेशर में काम ठप पड़ गया था। हालांकि पुलिस ने सुरक्षा का भरोसा दिला कर काम शुरू करा दिया था इसी बीच कुडू थाना क्षेत्र में पीएलएफआई उग्रवादियों द्वारा लगातार घटनाओं को दिए जा रहे अंजाम के बाद पुलिस की टीम पीएलएफआई के उग्रवादियों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान में जुट गई थी। इसी क्रम में विगत दिनों कुडू थाना पुलिस ने पीएलएफआई के दो हार्डकोर उग्रवादियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई थी। इनके पास से एक पिस्टल और एक देसी कट्टा के साथ कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद किया गया था। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर भी छापेमारी कर रही थी इसी दौरान रामप्रवेश सिंह,सुनील कुमार साहू,और प्रवीण की गिरफ्तारी हुई है। फिलहाल पुलिस की ओर से इसकी पुष्टि की गई है सूत्रों की माने तो पूछताछ में उग्रवादियों ने पुलिस को कई अहम जानकारियां दी है जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। हाल के समय में कुडू थाना पुलिस को उग्रवादियों के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलताएं मिली है इस छापेमारी दल में मुख्य रूप से एसडीपीओ बीएन सिंह,वरीय पुलिस उपाधीक्षक लोहरदगा,पुलिस निरीक्षक किस्को मंटु कुमार,थाना प्रभारी कुडु विश्वजीत कुमार सिंह,थाना प्रभारी भंडरा गौतम कुमार,तकनीकी शाखा से अभिनव कुमार,कुडू थाना से राजकुमार बैठा और संजय कुमार एवं नीरज मिश्रा लोहरदगा इत्यादि पुलिस बल के जवान शामिल थे।