Sunday, November 24, 2024

प्रभात मंत्र

Breaking News

मुंबई के मलाड में कई झोपड़ियों में लगी भीषण आग, एक की मौत

13 Feb 2023


प्रभात मंत्र (डेस्क) : मुंबई के मलाड इलाके में झुग्गियों में सोमवार को भीषण आग लगने की खबर है। जानकारी के मुताबिक कुरार गांव के पास स्थित बस्ती में एक के बाद एक कई गैस सिलेंडर फटने से आग ने विकराल रूप ले लिया। फायर ब्रिगेड, पुलिस और बीएमसी के अधिकारी मौके पर मौजूद है। आग पर काबू पाने की कोशिशे चल रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मलाड के जामरुशी नगर में आग लगने की घटना में एक बच्चे की मौत हो गई है। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने कहा, "आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। हाल को बुझाने के प्रयास जारी है।" मृतक की पहचान 12 वर्षीय प्रेम तुकाराम बोरे के रूप मे हुई है। मुंबई फायर ब्रिगेड ने इसे लेवल-2 की आग घोषित किया है। बीएमसी अधिकारी के अनुसार, आग से 50-100 झोपड़ियों को नुकसान हुआ है। आग लगने के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। मलाड (पूर्व) के जमरूशी नगर इलाके में झुग्गियों में सुबह करीब सवा 11 बजे आग लगी। देखते ही देखते दर्जनों झोपड़ियां आग की लपटों में घिर गईं। इस दौरान कई गैस सिलेंडरों के धमाके की आवाजें भी सुनी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियां, एंबुलेंस, एक डीएफओ, दो एडीएफओ, तीन एसओ मौके पर पहुंच गए हैं।