Wednesday, July 3, 2024

प्रभात मंत्र

Breaking News

चरही,चुरचू व आंगो थाना क्षेत्र में अवैध कोयला कारोबार चरम पर

14 Feb 2023


प्रभात मंत्र (चरही) । चरही,चुरचू व आंगो थाना क्षेत्र में अवैध कोयला तस्करी पर अंकुश नही लग पा रही है। थाना क्षेत्र में विभिन्न जगहों से पिकअप, टर्बो, बोलेरो,मारुति वैन और ट्रैक्टर के माध्यम से रात के अंधेरे में अवैध कोयले को मंडियों और अवैध डीपो तक पहुंचाया जा रहा है।

हाल फिलहाल में अवैध कोयला भंडारण और तस्करी के खिलाफ कड़ा रूख अपनाते हुए चरही पुलिस द्वारा कुछ कार्यवाही की गई थी, जिसके बाद अनुमान लगाया जा रहा था कि अवैध कोयला तस्करी पर अंकुश लग सकता है। परंतु पुलिस डाल-डाल तो कोयला तस्कर पात-पात। पुलिस की कार्यवाही एक स्थान पर होती है तो तस्कर थाना क्षेत्र के दूसरे स्थान पर अवैध कोयला के कारोबार शुरू कर देते है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में अवैध कोयला तस्करी का केंद्र चनारो के साथ विभिन्न क्षेत्रों में है। जहां से अवैध कोयला मंडियों में खपाने का काम किया जा रहा है। रात के अंधेरे का लाभ उठाकर कुछ स्थलों से बड़े पैमाने पर ट्रैक्टर से कोयले की ढूलाई की जा रही है। अब देखना दिलचस्प होगा की नए-नए हथकंडे अपना कर कानून व्यवस्था को चुनौती देने वालों पर पुलीस अंकुश लगा पाती है या नही। हालांकि अवैध कोयला कारोबार रोकने में वन विभाग के अधिकारी व सीसीएल सुरक्षाकर्मी मौन नजर आ रही है।