Thursday, November 21, 2024

प्रभात मंत्र

Breaking News

बड़ी घटना को अंजाम देते इससे पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया: एसएसपी

05 Jan 2023


रांची। पत्रकारों को संबोधित करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने बताया कि शहर में अपराध की नियत से निकले थे बड़ी घटना को अंजाम देते इससे पहले ही सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। किशोर कौशल ने बताया कि इसके लिए गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराध कर्मी अपराध करने की नियत से काले रंग की स्कार्पियों में अवैध हथियार के साथ घूम रहे हैं। इसके बाद आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक नगर प्रभारी नौशाद आलम को निर्देशन गया तथा पुलिस उपाधीक्षक, कोतवाली प्रकाश सोंय के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया। टीम को रात्रि में छोटा तालाब, खेत मोहल्ला, हिन्दपीढ़ी के पास अचानक चेकिंग लगाया गया। चेकिंग के क्रम में एक काली रंग की स्कॉपियों को रोका गया तथा उसपर बैठे लोगों को चेक किया गया तो बैठे व्यक्ति के पास से कुल (तीन) अवैध हथियार, (छ) जिन्दा गोली बरामद एवं जप्त किया गया। बैठे सभी व्यक्ति अपराधिक प्रवृत्ति है। तथा सभी लोगो पर पूर्व से हत्या, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट जैसे अपराध में जेल जा चुके है।

पकड़ाये अपराधियों का नाम एवं पुलिस द्वारा बताए गए अपराधिक इतिहास की सूची:

1= मो इमरान उर्फ गुगुन, निजाम नगर, छोटा तालाब, हाजी मोज्जम गली नं-01, हिन्दपीढ़ी /323/379/387/504/506 01. हिन्दपीढ़ी थाना काण्ड सं0-70/ 22, धारा-341/342/32 दर्ज है।
एसटी 445/19, धारा-302/34 भा० द०वि० एवं 25 (1-बी) ए/26/27/35 आर्म्स 03. हिन्दपीढ़ी थाना काण्ड सं0-01 / 23, धारा-387 भादविएक्ट ।

2- मो० बेलाल खान, उम्र करीब 22 वर्ष, पे०-मो0 इकबाल, पता- निजाम नगर, हिन्दपीढ़ी, इसपर कोतवाली थाना काण्ड सं0-62/22, धारा-324/326/307 भादवि एवं 27 आस _02 कोतवाली थाना काण्ड सं0-301/18 धारा-356/382 भादवि ।

3- मो० बाबू खान उर्फ बाबू उम्र करीब 27 वर्ष, पिता-म कलाम, पता- निजाम नगर, हिन्दपीढ़ी का कोतवाली थाना काण्ड सं0-834/07, धारा-386/324/307/34 भादवि 02. कोतवाली थाना काण्ड सं0-629/07. धारा-341/323/379/504 भादवि दर्ज किया गया।डोरण्डा थाना काण्ड सं0-313/08, धारा-394 भा0द0वि०
एसटी 176/12 धारा-452/307/34 भादवि० 05. एस0टी0-144/18 धारा-302/201 /34 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट,06. हिन्दपीढ़ी थाना काण्ड सं0-12/17, धारा-25(1-बी) ए/26 (2)/35 आर्म्स एक्ट

4- वहीं अरबाज खान उर्फ काला अरबाज उम्र करीब 23 वर्ष, पिता समसुद्दीन खान, पता- निजाम नगर हिन्दपीढ़ीका कोतवाली थाना काण्ड सं0-50 / 16, धारा-394 भादवि,हिन्दपीढ़ी थाना काण्ड सं0-11 / 19, धारा- 341/323/379 भा0द0वि 03. हिन्दपीढ़ी थाना काण्ड सं0-23 / 19, धारा-399/402 भादवि,हिन्दपीढ़ी थाना काण्ड सं0-22 / 19, धारा-341 /323/353/307 भादवि,हिन्दपीढ़ी थाना काण्ड सं0-126 / 20, धारा-341 / 324/326/504/379/34 भादवि 06. हिन्दपीढ़ी थाना काण्ड सं0-153 / 20, धारा-341 / 324/326/307 भादवि।

5- साथ ही मो० चाँद, उम्र करीब 25 वर्ष, पिता-मो० फिरदौस आलम, पता- निजाम नगर खेत मोहल्ला, हिन्दपीढ़ी का कोतवाली थाना काण्ड सं0-702 / 15, धारा-448/380 भादवि, हिन्दपीढ़ी थाना काण्ड सं0-45 / 17 धारा-387/307/34 भा0द0वि एवं 27 आर्म्स एक्ट 03. एस0टी0-411/19, धारा-341/323/307/387/34 भादवि 04. डोरण्डा थाना काण्ड सं0-228/19, धारा-147/148/188/153/153/307/427 भादवि,एसटी-28/18 एस०टी०एस०सी०।

6- मो० नसीम उर्फ बाबू उम्र करीब 22 वर्ष पिता स्व० मो० रहमतुल्ला पता- निजाम नगर, हिन्दपीढ़ी। हिन्दपीढ़ी थाना काण्ड सं0-70 / 22, धारा-341/342/323/379/387/504/506/34 भा द वि भादवि, कोतवाली थाना काण्ड सं0-301/18 धारा-356/382 07,

7- मो० कलाम उर्फ रोहित, उम्र करीब 23 वर्ष, पिता-मो० कलीम, पता-निजाम नगर, छोटा तालाब, हिन्दपीढ़ी थाना हिन्दपीढ़ी, जिला-राँची का कोतवाली थाना काण्ड सं0-301/18 धारा-356/382 भादवि 02. कोतवाली थाना काण्ड सं0-248 / 19, धारा-379 भादवि, अरगोडा थाना सं0-39 / 20, धारा-392/341/411 भादवि, एयरपोर्ट थाना काण्ड सं0-53/20, धारा-394 भादवि शामिल है।

जप्त सामानों की विवरणी:

- एक (01) दो नली वाला देशी कट्टा

-दो (02) एक नली वाला देशी कट्टा

चार (04) 0.315 का जिन्दा गोली

-दो (02) 7.62 एमएम का जिन्दा गोली, 01 (एक) काला रंग का स्कॉर्पियो, रजिन-जेएच ओएल ई 5529,03 एंड्राइड मोबाईल

टीम के सदस्य:

01. प्रकाश सोय, पुलिस उपाधीक्षक, कोतवाली, राँची, विनय कुमार सिंह पुनि- सह थाना प्रभारी, हिन्दपीढ़ी, पुअनि विजय मण्डल- हिन्दपीढ़ी थाना, पुअनि होसेन डॉग- हिन्दपीढी थाना,पुअनि राधेश्याम हिन्दपीढ़ी थाना,पुअनि सुशील उराँव, हिन्दपीढ़ी थाना, पुअनि रंजन कुमार साह, हिन्दपीढ़ी थाना 09. आ0/3676 सजलबा हिन्दपीढ़ी थाना रिजर्व गार्ड,
आ० / 1272 सूरज खडिया, हिन्दपीढ़ी थाना रिजर्व गार्ड आदि शामिल थे।