Thursday, November 21, 2024

प्रभात मंत्र

Breaking News

पीएलएफआई के नाम पर रंगदारी मांगने वाले चार गिरफ्तार

05 Jan 2023


रांची। 19 दिसंबर 2022 को बेडो थाना क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित व्यक्ति के द्वारा थाना में एक लिखित आवेदन दिया। जिसमें उल्लेख किया गया था कि 16दिसंबर 22 को पीएलएफआई के द्वारा अपने लेटर पैड पर इनसे 10.00000/- (दरा लाख रुपये भगदारी की मांग की जा रही है। जिसके आलोक में थाना 19 दिसंबर 22 सीएलए एक्ट अज्ञात के विरूद्ध दर्ज किया गया है। सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल राँची के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण राँची नौशाद आलम के द्वारा रजत माणिक बाखला, पुलिस उपाधीक्षक बेडो के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा कार्रवाई करते हुए योजना बना कर (एक लाख) रूपये खुटी जिला के कर्रा थानान्तर्गत उरेकल गोड में भेजा गया, जहाँ पर पीएलएफआई के द्वारा एक व्यक्ति को पैसा देने का कहाँ गया। योजना अनुसार उसको पैसा देकर ये वहाँ से निकल गये। कुछ समय बाद एक पत्र गाड़ी से एक व्यक्ति आये और उसे अपने साथ बैठाकर लापुंग कि ओर जाने लगे। सभी झाड़ी में बैठे पुलिस बल के द्वारा इन्हें खदेड़ कर पकड़ने का कोशिश किया गया, तो उनलोग वहाँ से बच कर लाएंगे कि और भागने लगे, जिसे खदेड़कर लापुंग बेडो नेहालु रोड में पकड लिया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रेम प्रकाश बारला उर्फ सम्मी , करमदेव विकी के रूप में हुई। लेवी का रकम 100000 / (एक लाख) रूपये, एक देशी पिस्टल, 05 जिन्दा कारतूस एवं रंगदारी मांगने में प्रयुक्त मोबाईल फोन बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान इनके द्वारा बताये स्थान पर छापामारी कर कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्त विजय गोप , संजय कुमार को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।