05 Jan 2023
*शहर में किराए के मकान पर रहकर मोटरसाइकिल चोरी की घटना को देता था अंजाम.
मक़सूद आलम@प्रभात मन्त्र
पाकुड़-नगर थाना की पुलिस को बाइक चोरों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है.जहां पुलिस ने दो बाइक चोरों को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.पुलिस की गिरफ्त में आए युवकों का नाम पश्चिम बंगाल के शमसेरगंज थाना क्षेत्र के सारिकुल सेख और मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मनिरामपुर गांव के मनिरूल सेख बताया जा रहा है।गुरुवार को नगर थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार विमल ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि शहर में लगातार चोरी की घटनाओं में इजाफा हो गया था जिस कारण पुलिस सूचना तंत्र को मजबूत करने में लगी हुई थी।चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार के नेतृत्व में एसआईटी गठन किया गया था। नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार को सूचना मिली कि शहर में कुछ लोग भाड़े के मकान में चोरी के मोटरसाइकिल के साथ छुपे हुए हैं। सूचना को सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई को लेकर छापेमारी की गई। जिसमें नगर थाना क्षेत्र के आसनदीपा एवं पाकुड़ मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मनीरामपुर गांव से चोरी के कुल चार मोटरसाइकिल को पुलिस ने बरामद करते हुए पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला अंतर्गत शमशेरगंज थाना क्षेत्र के जलादीपुर गांव के रहने वाले सारीकुल शेख उर्फ चटनी को गिरफ्तार किया गया जो आसनदीपा गांव के आजाद अंसारी के मकान में किराए पर रह रहा था। वही मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मनीरामपुर गांव के रहने वाले मनीरूल शेख को भी चोरी के मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध नगर थाना में भादवी की धारा 414/ 34 के तहत गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है।
पूरे शहर में चोरी की घटनाओं को फिल्मी तरीके से चोर करता है काम....
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार विमल ने बताया कि पाकुड़ शहर के अलावे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एवं पश्चिम बंगाल के शमशेरगंज थाना क्षेत्र और साहिबगंज जिला के बरहरवा और बड़हेट इलाके के चोर गिरोह शहर में और ग्रामीण इलाकों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है।इस पर जल्द ही पाकुड़ पुलिस चोर गिरोह का पर्दाफाश करेगी।उन्होंने कहा शहर के किराए के मकान पर रहकर चोर गिरोह का सरगना चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है.खासकर मोटरसाइकिल की चोरी कर कम दाम में कोयला ढोने वालों को बेच दिया जाता है। पुलिस ने शहर में जितने भी मोटरसाइकिल चोरी हुई है जल्द ही रिकवर करेगी। वर्तमान में चार मोटरसाइकिल की बरामदगी कर ली गई है और चोरों को भी पहचान की जा रही है। कई नाम सामने है।पुलिस वैसा लोगों तक जल्द पहुंचेगी।
मकान मालिक बिना जांचे और परखे दे देता है किराए पर मकान...
शहर में पूर्व में जितनी भी वारदात हुए हैं, सभी किराए के मकान पर रहकर ही घटना को अंजाम दिया गया है। बावजूद मकान मालिक बिना कोई जांचे और परखे किराए पर मकान दे दिया जाता है।इतना ही नही पुलिस को सूचना तक नही दी जाती है। जिस कारण चोरों द्वारा आसानी से घटना को अंजाम देकर शहर में ही छुप जाते हैं।इस पर पाकुड़ पुलिस को मकान मालिकों के विरुद्ध नकेल कसने की जरूरत है। खासकर शहर के कुछ मोहल्ले पूर्व से बदनाम रहा है। अब सवाल उठता है क्या वैसे मकान मालिकों पर पुलिस कार्रवाई करेगी या जब घटना होगी तभी जागेगी पुलिस?
पुलिस टीम में ये भी थे मौजूद---
पुलिस अवर निरीक्षक मिंटू भारती, अभिषेक कुमार,टिंकू रजक,बी के सिंह,शुभम कुमार सहायक अवर निरीक्षक योगेश प्रसाद यादव,शंकर प्रसाद यादव सहित सशत्र पुलिस जवान थे।