10 Dec 2022
पतना : रांगा एवं बरहरवा थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित नशीली कोडीन कफ सिरफ बेचने वाले गिरोह के तीन लोगों को रांगा एवं बरहरवा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया ! वहीं इस मामले में पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी बरहरवा प्रदीप उरांव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मिडिया कर्मियों को बताया कि दिनांक 8/12/22 को सुबह 12.30 बजे रांगा एवं बरहरवा थाना को दूरभाष पर गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि रांगा थाना एवं बरहरवा थाना अंतर्गत कोडीन नशीली कफ सिरफ का कारोबार चल रहा है! इस सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम गठन किया गया! उसके बाद रांगा एवं बरहरवा थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए धरमपुर निवासी राजेश साव के घर पर विधिवत तलाशी एवं छापामारी के दौरान कोडीन नशीली कफ सिरफ बरामद किया, एवं राजेश साव को गिरफ्तार किया गया! तदुपरांत रांगा थाना में कांड संख्या 112/22 धारा NDPS एक्ट 1985 के तहत प्राथमिकी अभियुक्त राजेश साव एवं सुरंगा निवासी टिंकू भगत दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया! वहीं दुसरी तरफ बरहरवा में कारवाई करते हुए पुलिस ने कुशवाहा टोला निवासी राकेश कुमार महतो एवं कोईरीपाडा निवासी पंकज महतो दोनों थाना बरहरवा के घर पर विधिवत तलाशी एवं छापामारी के दौरान दोनों के घर से 250 पीस कोडीन कफ सिरफ जप्त किया गया! इसके बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया! साथ ही बरहरवा थाना में कांड संख्या 182/22 दिनांक 8/12/22 धारा NDPS एक्ट 1985 के तहत केस दर्ज किया गया! इस कारवाई में पुलिस ने कुल 414 पीस कोडीन नशीली कफ सिरफ दवा को बरामद कर जप्त किया, जिसकी कीमत करीब 65000 हजार रुपये है! साथ ही एक बजाज कंपनी का मोटरसाइकिल को भी जप्त किया! इस कारवाई में मुख्य रूप से पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप उरांव, पुलिस इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार, बरहरवा थाना प्रभारी सुनील कुमार, रांगा थाना प्रभारी अमन कुमार के अलावा पुलिस के जवान शामिल थे!