Wednesday, July 3, 2024

प्रभात मंत्र

Breaking News

सीएम हेमंत सोरेन ने शिवाजी मैदान में खतियानी जोहार यात्रा को किया संबोधित

10 Dec 2022



मेदिनीनगर : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पलामू के शिवाजी मैदान में आयोजित खतियान जोहार यात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड से पलायन खत्म हो इसके लिए राज्य की सरकार ने संकल्प लिया है. सीएम हेमंत सोरेन ने दावा किया कि अगले पांच वर्षों में राज्य से पलायन पूरी तरह से खत्म हो जाएगा और राज्य की एक भी व्यक्ति को मजदूरी के लिए बाहर नहीं जाना होगा. सरकार ने हर खेत तक पानी पहुंचाने का भी संकल्प लिया है.सीएम हेमंत सोरेन ने अपने संबोधन में कहा कि मनरेगा घोटाला विपक्ष के कार्यकाल में होता है लेकिन जांच उनके कार्यकाल में हुई है. जांच एजेंसियों का जो सांप निकला है वह विपक्ष के दरवाजे तक भी जाएगा. सीएम ने कहा कि वह हर सवाल का जवाब देंगे और आंख में आंख मिलाकर सवाल का जवाब देंगे. सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य के हर व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान आ रही है, लेकिन विपक्षी ये नहीं चाह रहा है. उन्हें डर सता रहा है कि आदिवासी दलित और पिछड़ा आगे बढ़ गए तो उनके घर के बर्तनों को कौन मांजेगा, माली कौन बनेगा, ड्राइवर कौन बनेगा. यह षड्यंत्रकारी लोग हैं जिनका दोहरा चेहरा है और आपस में लोगों को लड़वाना चाहते हैं. सीएम ने कहा कि यह व्यापारियों की जमात हैं जो सिर्फ लेना जानती है देना नहीं जानती है. सीएम ने सभी लोगों से मुख्यमंत्री पशुधन योजना का लाभ लेने की अपील की.हेमंत सोरेन ने कहा कि जब वे सत्ता में आए तो राजस्व की समीक्षा कर रहे थे. समीक्षा में पाया गया कि राज्य का एक लाख 36 हजार करोड़ रुपए केंद्र सरकार पर बकाया है, लेकिन इस पैसे को केंद्र की सरकार नहीं दे रही है. जांच में उन्होंने पाया था कि माइनिंग कंपनियों ने रैयती जमीन का तो मुआवजा दिया है,लेकिन सरकारी जमीन का मुआवजा दिया ही नहीं.जब पैसे मांगे जाते हैं तो तरह-तरह के बहाने बनाए जाते हैं. बकाया मांगने का नतीजा है कि आज कहीं जांच एजेंसियां सत्ताधारी लोगों के यहां छापेमारी कर रही है. इस मौके पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर व श्री बादल के अलावे पार्टी के नेता राजेंद्र सिन्हा उर्फ गुड्डू सिन्हा, अविनाश देव और दीपक तिवारी सहित कई पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।