Wednesday, July 3, 2024

प्रभात मंत्र

Breaking News

हाईवा की चपेट में आया मोटरसाइकिल सवार युवक जिंदा जला

10 Dec 2022


बड़कागांव: बड़कागांव हजारीबाग मुख्य सड़क पर पंकरी बरवाडीह मेगालिथ स्थल के समीप अहले सुबह लगभग 4:30 बजे छर्री लदा हाइवा ने मोटरसाइकिल से कोयला बेचने वाले मजदूर को अपने चपेट में ले लिया। मौके पर हाईवा के बैट्री से शाॅट सर्किट होने से मोटरसाइकिल व हाइवा दोनों में आग लग गई। हाईवा का एक साइड के सभी चक्के और इंजन एवं मोटरसाइकिल पूरी तरह जल गया। दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार भी जिंदा जल गया। घटना का पता चलने पर स्थानीय ग्रामिण घटनास्थल पर पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की जब हम पहुंचे उस समय दोनों वाहनों में लगी आग भयावह थी आग की लपटे उपर बिजली की तार तक पहुंच रही थी। शव पुरी तरह जल चुका था एवं मोटरसाइकिल भी आधा से अधिक जल चुका था।


एनटीपीसी और त्रिवेणी- सैनिक की दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और दमकल कर्मियों द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गए कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाने में सफलता मिली।


घटना की सूचना मिलने पर बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद घटना स्थल पर पहुंच का जायजा लिया। अंबा प्रसाद ने शोक व्यक्त करते हुए कहा के हम पीड़ित परिवार के साथ हैं। विधायक ने मृतक की पत्नी को रोजगार से जोड़ने का आश्वासन दिया।


बड़कागांव प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेन्द्र कुमार पाण्डेय घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। शव को उठाने के पहले ग्रामिणों से वार्ता करते हुए बीडीओ जितेंद्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि सड़क दुर्घटना को आपदा प्रबंधन के तहत रखा गया और इसमें जो लाभ मिलना है वो सरकार की ओर से दी जाएगी। साथ ही पारिवारिक लाभ योजना के तहत जो भी लाभ मिलना है वो दिया जाएगा। गाड़ी के इंश्योरेंस के तहत क्लेम कर सकते हैं।


मृतक की पहचान जले हुए मोटरसाइकिल के अवशेष से पंकरी बरवाडीह निवासी निर्मल कुमार पिता बुधन साव के रुप में हुई है। बताया जाता है कि मृतक अपने पीछे पत्नी सहित दो छोटे बच्चे एक पुत्र व एक पुत्री व बुढ़े बाप व एक बड़ा भाई छोड़ दुनिया से चल बसा।


स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से सख्ती से नो इंट्री का पालन करने की मांग की। ग्रामीणों ने कहा के नो इंट्री के समय भी बड़े वाहनों का आवागमन जारी रहता है जिसके कारण सड़क जाम के साथ आए दिन दुर्घटना होती रहती है। साथ ही ग्रामीणों ने बड़े वाहनों के लिए बाईपास सड़क का मांग किया।
मौके पर मुख्य रूप से इंस्पेक्टर नीरज कुमार सिंह, एसआई अजीत कुमार, विजय कुमार सिंह, अभय कुमार, एएसआई बसंत प्रसाद, रुस्तम अली के अलावे सशस्त्र बल के जवान सहित जिप प्रतिनिधि मो इब्राहिम, मुखिया बिमला देवी, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष किशोर राणा, मुखिया प्रतिनिधि राजकुमार साव, ग्रामिण रामचंद्र साव, प्रभु राम, संतोष कुमार, ओमप्रकाश कुमार, प्रेम साव, दिपू साव, केदार साव सहित सैकड़ों महिला पुरुष उपस्थित थे।